उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्राणाधीन संचालित कक्षा 01 से 08 तक के परिषदीय विद्यालय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश

 विषयः-उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्राणाधीन संचालित कक्षा 01 से 08 तक के परिषदीय विद्यालय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के सम्बन्ध में।


महोदय, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित कक्षा 01 से 08 तक परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 15.06.2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित है।


मौसम विभाग के पूर्वानुमान एवं गर्मी के दृष्टिगत ग्रीष्मकालीन अवकाश के सम्बन्ध में निम्नवत निर्देशित किया जाता है-


1. दिनांक 24.06.2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि को बढ़ाया जाता है।


2. दिनांक 25.06.2024 से शिक्षक, शिक्षिका, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी प्रातः 07.30 बजे से अपरान्ह 01.30 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहकर अन्य प्रशासकीय दायित्वों का निर्वहन करेंगे।


3. दिनांक 28.06.2024 से छात्र-छात्रा विद्यालय में प्रातः 7.30 बजे से प्रातः 10.00 बजे तक उपस्थित रहेंगे।


4. दिनांक 01.07.2024 से विद्यालय प्रातः 07.30 बजे से 01.30 बजे तक संचालित किये जायेंगे तथा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार शैक्षिक कार्य किया जायेगा।


5. दिनांक 25.06.2024 से दिनांक 30.06.2024 तक की अवधि में विद्यालयों में अन्य गतिविधियां, साफ-सफाई एवं स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत विद्यालयों में नामांकन बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में पृथक से विस्तृत निर्देश प्रेषित किये जायेंगे।


कृपया उपरोक्तानुसार अग्रतर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।


भवदीय


(प्रताप सिंह बघेल)-4 शिक्षा निदेशक (बेसिक) उ०प्र० लखनऊ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गणित सीखने-सिखाने का सही क्रम क्या होना चाहिए?

गणित में जोड़ शिक्षण के तरीके और गतिविधियां, देखें गतिविधियों के माध्यम से

प्राथमिक विद्यालयों ( कक्षा 1 से 5 तक ) का समय विभाजन चक्र (TIME TABLE), एक शिक्षक, दो शिक्षक, तीन शिक्षक, चार शिक्षक व पाँच शिक्षक वाला समय विभाजन चक्र