BEd का झंझट खत्म, 12वीं के बाद ऐसे बने प्राइमरी टीचर, पास करनी होगी ये परीक्षा
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद BEd कोर्स करने वालों को झटका लगा है। प्राइमरी टीचर के लिए BEd डिग्री रखने वालों को बाहर कर दिया गया है। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन यानी (NCTE) की ओर से नया कोर्स शुरू किया गया है। अब 12वीं के बाद ही शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू कर सकते हैं। आइए जानते प्राइमरी टीचर बनने के लिए कौन सा कोर्स करना होगा। ITEP कोर्स लॉन्च नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन यानी (NCTE) की ओर से इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) शुरू किया जाएगा। यह चार वर्षीय पाठ्यक्रम होगा जिसमें स्टूडेंट्स 12वीं कक्षा के बाद प्रवेश ले सकेंगे। प्राइमरी टीचर बन सकते हैं इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम को कम्प्लीट करने के बाद अभ्यर्थी प्राइमरी टीचर बन सकेंगे। ऐसे में जो भी उम्मीदवार प्राइमरी शिक्षक बनना चाहते हैं वे इस चार वर्षीय प्रोग्राम को पूरा कर सकते हैं। कैसे लें एडमिशन? ITEP कोर्स में एडमिशन के लिए हर साल एंट्रेस एग्जाम का आयोजन करवाया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों को रैंक के अनुसार कॉलेज अलॉट किए जाएंगे। एंट्रेस एग्जाम के आधार पर स्टूडेंट्स BSc BEd, BA BEd या BCo