UP में अब मृतक आश्रितों की नियुक्ति प्रक्रिया होगी पूरी तरह ऑनलाइन

परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों व बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों की मृत्यु होने के बाद उनके आश्रितों को अब नौकरी के लिए विभाग के चक्कर नहीं काटने होंगे। मृतक आश्रितों की नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया अब आनलाइन करने की तैयारी है।


 मानव संपदा पोर्टल पर संबंधित मृतक की आइडी से उसके आश्रित नौकरी के लिए आनलाइन आवेदन करेंगे। सत्यापन के बाद मृतक आश्रित को उसकी योग्यता के अनुसार सहायक शिक्षक, क्लर्क व चपरासी के पद पर नियुक्त किया जाएगा।

महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद के मुताबिक मानव संपदा पोर्टल पर परिषदीय शिक्षक व कर्मचारी की मृत्यु के बाद उसकी आइडी से परिवार की आपसी सहमति से किसी एक सदस्य द्वारा नौकरी के लिए आनलाइन आवेदन किया जाएगा। इसमें वह आनलाइन आवेदन फार्म भरने के साथ-साथ शैक्षिक योग्यता के सभी अभिलेख अपलोड करेगा। 

इसमें सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत मृत्यु प्रमाणपत्र, जिलाधिकारी कार्यालय से निर्गत परिवारीजन व वारिस प्रमाणपत्र, मृत शिक्षक व कर्मचारी के सेवा संबंधित अभिलेख और परिवार के सदस्यों की सहमति का शपथपत्र शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश में 14 अगस्त से 4 दिन के लिए सभी स्कूल रहेंगे बंद

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने राज्य के अंदर 14 अगस्त से लेकर 16 अगस्त तक छुट्टी की घोषणा की है, लेकिन सभी शिक्षण संस्थान कुल मिलाकर 4 द...