CTET 2021 EVS पर्यावरण अध्ययन: NCERT पर बेस्ड EVS के सवाल जो परीक्षा मे हमेशा पूछे जाते है, इन्हें जरूर पढ़ लें
CBSE द्वारा CTET परीक्षा 16 दिसम्बर से ऑनलाइन CBT Mode मे ली जाएगी। चूकी अब परीक्षा शुरू होने मे कुछ ही दिन शेष रह गए है और परीक्षा मे शामिल होने जा रहे उम्मीदवार अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने मे जुटे हुए है। CTET परीक्षा मे अच्छे अंक हासिल करने के लिए जरूरी है कि अधिक से अधिक सभी महत्वपूर्ण टोपिक्स के MCQ प्रश्नो का अभ्यास किया जाये। हम CTET परीक्षा के लिए नियमित महत्वपूर्ण Mock Test/ subjective Quiz शेअर कर रहे है और इसीके के तहत आज हम CTET Paper 1 के महत्वपूर्ण विषय “पर्यावरण अध्ययन” ( Environmental Studies-EVS ) के NCERT बेस्ड सवाल ले कर आए है जो परीक्षा मे पूछे जा सकते है। आपको NCERT पर आधारित EVS के इन सवालो को एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए। आपको बता दें कि CTET Paper 1 मे EVS (Environmental Studies ) एक सबसे स्कोरिंग subject है जिससे 30 प्रश्न पूछे जाएगे। इसीलिए अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए आपको EVS पर विशेष देने की आवश्यकता है। एग्जाम पेटर्न पर आधारित EVS के इन प्रश्नो को हल कर जाने कितनी है आपकी तैयारी- NCERT Based EVS Model Questions for CTET Exam Q1. खेजड़ी के पेड़ के