यूपी में नर्सरी से लेकर आठवीं तक के स्कूल सोमवार से खुलेंगे

 उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने के बाद


सभी स्कूलों को 14 फरवरी सोमवार से खोलने का प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इस संबंध में शुक्रवार को प्रमुख सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने आदेश जारी कर दिए हैं।

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से सोमवार 14 फरवरी से सभी स्कूलों को खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोविड प्रोटोकाल के साथ सोमवार से सभी स्कूल खोले जाएंगे। अभी तक आनलाइन कक्षाएं चल रही थी, लेकिन अब कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए भौतिक रूप से कक्षाएं शुरू की जाएंगी।

गौरतलब है कि इससे पहले प्रदेश में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोले जा चुके हैं। इन कक्षाओं के स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोला गया है।

कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे छात्र अब स्कूल खुलने के बाद ऑफलाइन मोड में पढ़ाई करेंगे। हालांकि, स्कूलों को कोरोना को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

UP Pre Primary ECCE Educator : आंगनबाड़ी प्री प्राइमरी स्कूलों के लिए ECCE संविदा शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्री प्राइमरी शिक्षा को नई शिक्षा दिए जाने की कोशिश किया जा रहा है। उसी क्रम में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभा...