UPTET 2021 Sanskrit Practice Set 3: परीक्षा में पूछे जाते हैं संस्कृत व्याकरण की यह सवाल है, अभी देखें

 Sanskrit Practice set for UPTET: उत्तर प्रदेश में 28 नवंबर को आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक


पात्रता परीक्षा (UPTET) का पेपर लीक हो जाने के बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा आयोजित की जाने वाली UPTET 2021 में शामिल होने के लिए 21 लाख से भी अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था ।

 इसके रद्द हो जाने के बाद लाखों उम्मीदवारों को निराशा हाथ लगी परंतु अभ्यर्थियों को निराश ना हो कर परीक्षा की दोबारा तैयारी करना चाहिए तथा परीक्षा की तैयारी के लिए मिले इस अतिरिक्त समय का उपयोग करते हुए अभ्यर्थी को और बेहतर तैयारी करना चाहिए ताकि परीक्षा में अधिक से अधिक अंक हासिल किए जा सके। 

यूपीटीईटी परीक्षा के लिए हम रोजाना सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर प्रैक्टिस सेट/मॉक टेस्ट शेयर कर रहे हैं, और इसी श्रंखला में आज हम UPTET लेवल 1 तथा लेवल 2 हेतु संस्कृत व्याकरण के कुछ संभावित सवाल लेकर आए हैं जो परीक्षार्थी को अच्छे अंक हासिल करने में सहायता कर सकते हैं । 

आपको बता दें कि: इस वर्ष UPTET की परीक्षा में लगभग 21 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था। छात्रों की इस बड़ी संख्या के लिए राज्य भर में सरकार द्वारा 2,736 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया था। हालांकि, परीक्षा के दिन ही पेपर लीक हो जाने के कारण इसे निरस्त कर दिया गया था।

 यूपीटीईटी परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है। इसके माध्यम से यूपी सरकार के स्कूलों में प्राथमिक (कक्षा 1-5) और उच्च प्राथमिक (कक्षा 6-8) कक्षाओं को पढ़ाने के लिए योग्य शिक्षकों का चयन किया जाता है।

संस्कृत व्याकरण के इन संभावित सवालों से चेक करें अपनी तैयारी- UPTET 2021 Sanskrit Practice Set 3 for Level 1 & 2


1. ‘रामेण बालिः हन्यते’ इस कर्मवाच्य को कर्तवाच्य बनाइए –


(a) रामः बालीं हन्ति


(b) रामेण बालिः हतः


(c) रामः बालिं हन्ति


(d) रामेण बाली हतवान्


Ans-(c)


2. यदा कृष्णः आगच्छति तदा अहं गमिष्यामि -इस वाक्य में अव्ययपद है –


(a) यदा


(b) तदा


(c) यदा – तदा


(d) अहं


Ans-(c)


3. ‘शिक्षक: शिष्याय कृध्यति’ शिष्याय पद में किस सूत्र से चतुर्थी हुई है?


(a) स्पृहेरीप्सितः


(b) जटाभिस्तापसः


(c) रुच्यर्थानां प्रीयमाणः


(d) क्रधदुहष्याऽसूमाथाना य प्रात कापः


Ans-(d)


4. यथाशक्ति में समास है?


(a) तत्पुरुष


(b) अव्ययीभाव


(c) बहुब्रीही


(d) द्वन्द


Ans-(b)


5. ‘दूत वाक्यम्’ किसकी रचना है ?


(a) कालिदास


(b) भास


(c) बाणभट्ट


(d) दण्डी


Ans-(b)


6.अशुद्ध है –


(a) इदं जगत्


(b) अयं यशः


(c) एष संसारः


(d) सा कीर्ति:


Ans-(b)


7. ‘सन्’ शब्द का प्रकृति प्रत्यय है –


(a) अस् + शतृ


(b) भू + शतृ


(c) सन् + शतृ


(d) अस् + अन्


Ans- (a)


8.कौन सा युग्म गलत है –


(a) पुष्प – प्रसून


(b) माता -प्रसू


(c) साँप- व्याल


(d) मार्ग – केतु


Ans-(d)


9.’आत्मा’ शब्द किस लिंग का रूप है ?


(a) पुंल्लिङ्‌ग


(b) स्त्रीलिंङ्ग


(c) नपुंसकलिङ्ग


(d) अनियंतलिङ्ग


Ans- (a)


10.भाषा कौशल के विकास में भाव का प्रकाशन होता है ।


(a) बोलकर


(b) लिखकर


(c) सुनकर


(d) बोलकर,लिखकर


Ans- (d)


11. ‘साग्नि ‘ शब्द का अलौकिक विग्रह क्या है ?


(a) अग्नि सह


(b) अग्निना साधयम्


(c) अग्नि ग्रंथ पर्यन्तम् अधीते


(d) अग्नि ग्रंथ परित्यज्य अधीते


Ans-(c)


12. ‘तच्च ‘ का संधि विच्छेद है –


(a) तत् + च


(b) त + च्च


(c) त् +तच्


(d) तच् + च


Ans-(a)


13.इनमें से द्विवचन का रूप नहीं है


(a) शिशु


(b) जगती


(c) मुनी


(d) मुनयः


Ans-(d)


14.दानम् में प्रकृति प्रत्यय है


(a) दा + शानच्


(b) दा + शतृ


(c) दा + ल्यूट


(d) दा + ल्यप


Ans-(b)


15. ‘विचरति’ में उपसर्ग तथा धातु है ? 


(a) वि + चर्


(b) प्र+ चर्


(c) अनु + चर्


(d) अप+ चर


Ans- (a)


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गणित सीखने-सिखाने का सही क्रम क्या होना चाहिए?

गणित में जोड़ शिक्षण के तरीके और गतिविधियां, देखें गतिविधियों के माध्यम से

विद्यालयों में सहशैक्षिक गतिविधियों को कैसे क्रियान्वित करें?