CTET/UPTET 2021: Social Learning Theory Notes and MCQ अल्बर्ट बंडूरा सामाजिक अधिगम का सिद्धांत, हिन्दी में नोट्स

 यदि आप CTET, यूपीटीईटी या किसी भी शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) की तैयारी कर रहे है तो “Albert Bandura’s Social Learning Theory (अल्बर्ट बंडूरा सामाजिक


अधिगम का सिद्धांत) टॉपिक को आपको अच्छे से पढ़ लेना चाहिए। 

इस टॉपिक से परीक्षाओ मे हमेशा प्रश्न पूछे जाते है इसीलिए इस आर्टिकल मे हम Albert Bandura Theory Notes शेअर कर रहे है।

बंडूरा का सामाजिक अधिगम सिद्धांत— Albert Bandura’s Social Learning Theory


प्रतिपादक- अल्बर्ट बंडूरा


निवासी- कनाडा


जन्म-  4 दिसंबर 1925


सिद्धांत– 1977 में


प्रयोग- बॉर्बी डॉल, जीवित जोकर


सामाजिक अधिगम का अर्थ (Meaning of social learning) – 


दूसरों को देखकर उनके अनुरूप व्यवहार करने के कारण वह दूसरों के व्यवहार को अपने जीवन में उतारने तथा समाज द्वारा स्वीकृत व्यवहारों को धारण करने तथा अमान्य व्यवहारों को त्यागने का कारण ही ‘सामाजिक अधिगम’ कहलाता है ।


Note- इस सिद्धांत में अनुकरण द्वारा सीखा जाता है ।


अल्बर्ट बंडूरा के सिद्धांत के अन्य नाम


1. सामाजिक अधिगम सिद्धांत ।


2. अवलोकन का सिद्धांत ।


3. अप्रत्यक्षात्मक का सिद्धांत ।


4. प्रेक्षणात्मक का सिद्धांत ।


5. निर्देशन का सिद्धांत ।


6. अनुकरण का सिद्धांत ।


बंडूरा ने अपने सिद्धांत में 4 पद बताएं


1. अवधान– निरीक्षण करता का ध्यान अपनी और आकर्षित करने के लिए मॉडल आकर्षक लोकप्रिय रोचक व सफल होना चाहिए ।


2. धारण- व्यक्ति व्यवहारों को अपने मस्तिष्क में प्रति मानव के रूप में वह शाब्दिक वर्णन के रूप में ग्रहण कर लेता है ।


3. पुनः प्रस्तुतीकरण- जिसको हम ध्यान से देख कर धारण करते हैं और धारण करने के बाद में उसे पुनः प्रस्तुतीकरण करेंगे ।


4. पुनर्बलन- जहां सकारात्मक पुनर्बलन मिलने पर हम उस कार्य को दोबारा करेंगे और नकारात्मक पुनर्बलन मिलने पर हम उस व्यवहार को दोबारा नहीं करेंगे ।


बंडूरा द्वारा बताए गए सामाजिक अधिगम सिद्धांत में व्यक्ति अपने आप को निम्नलिखित क्रियाओं द्वारा संतुलित रखता है ।


 1.स्व नियंत्रण


 2.स्व निर्देशन


 3.स्व पुनर्बलन


सामाजिक अधिगम का शैक्षिक महत्व


1. शिक्षक छात्रों के सामने आदर्श व्यवहार वाले प्रतिमान प्रस्तुत करें ।


2. बुरे व्यवहार उपस्थित ना होने दें ।


3. स्व नियंत्रण की विधि अपनाएं ।


अल्बर्ट बंडूरा सामाजिक अधिगम सिद्धांत पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न– Bandura Theory Based Important Questions for CTET and UPTET Exam 2021


1. बंडूरा के अनुसार अधिगम आधारित है ?


(a) निरंतर प्रयासों पर


(b) अंतर्दृष्टि पर


(c) अनुकरण पर


(d) परिपक्वता पर


Ans- (c)


2. बंडूरा के सामाजिक अवलोकन पर आधारित अधिगम सिद्धांत में निम्नलिखित में से कौन सी प्रक्रिया होती है


(a)स्व चिंतन


(b) प्रतिधारण


(c) पुनरावृति


(d) सार को दोहराना


Ans-(b)


3. शिक्षार्थी फैशन शो को देखकर मॉडल्स का अनुकरण करने की कोशिश करते हैं इस प्रकार के अनुकरण को ……….. जा सकता है


(a) प्राथमिक अनुकरण


(b)  गौण अनुकरण


(c)  सामाजिक अधिगम


(d) सामान्यीकरण


Ans-(c)


4. बच्चे फिल्मों में दिखाए गए हिंसात्मक व्यवहार को सीख सकते हैं या निष्कर्ष निम्नलिखित में से किस मनोवैज्ञानिक द्वारा किए गए कार्य पर आधारित हो सकता है ?


(a) जे बी वाटसन


(b)अल्बर्ट बंडूरा


(c) जीन पियाजे


(d) एडवर्ड एल थार्नडाइक


Ans-(b)


5. अधिगम का सिद्धांत निम्नलिखित में से किस घटक पर बल देता है


(a) प्रकृति


(b) प्रतिरूपण


(c) अनुकूलन


(d) पाठ संशोधन


Ans- (b)


6. बंडूरा का कथन है कि बच्चे प्रतिक्रियाएं प्रतिमानीकरण द्वारा सीखते हैं , जिसको ….. कहा जाता है ?


(a) अभ्यास द्वारा सीखना


(b) अंतर्दृष्टि द्वारा सीखना


(c) निरीक्षणात्मक अधिगम


(d) पुरस्कार द्वारा सीखना


Ans-(c)


7. अल्बर्ट बंडूरा के सामाजिक अधिगम सिद्धांत के अनुसार निम्न में से कौन सा सही है ?


(a) बच्चों के सीखने के लिए प्रतिरूपण (मॉडलिंग) एक मुख्य तरीका है


(b) अनसुलझा संकट बच्चे को नुकसान पहुंचा सकता है


(c) संज्ञानात्मक विकास सामाजिक विकास से स्वतंत्र है


(d) खेल अनिवार्य है और उसे विद्यालय में प्राथमिकता दी जानी चाहिए


Ans-(a)


8. प्रेक्षणात्मक अधिगम संप्रत्यय …… द्वारा दिया गया था ?


(a) टॉल मैन


(b) थार्नडाइक


(c) कोहलर


(d) बंडूरा


Ans-(d)


9. अल्बर्ट बंडूरा निम्न में से किस सिद्धांत से संबंधित है ?


(a) व्यवहारात्मक सिद्धांत


(b) सामाजिक अधिगम सिद्धांत


(c)  विकास का संज्ञानात्मक सिद्धांत


(d) विकास का मनोसामाजिक सिद्धांत


Ans-(b)


10. जब पर्यावरणीय प्रभाव संज्ञानात्मक कारकों के साथ मिलकर अधिगम के लिए जिम्मेदार होते हैं, तो इस तरह की अधितकम को निम्न रूप में जाना जाता है ?


(a) ऑपरेंट कंडीशनिंग


(b) सामाजिक अधिगम


(c) प्रयत्न एवं त्रुटि अधिगम


(d) क्लासिकल कंडीशनिंग


Ans-(c)


11. निम्नलिखित में से किसने विकास के चरणों से जुड़े विकास सिद्धांतों को प्रस्तुत नहीं किया


(a) फ्रायड


(b) बंडूरा


(c) पियाजे


(d) एरिक्सन


Ans-(b)


12. निम्नलिखित में से किसने व्यक्तित्व का एक विशेषता सिद्धांत (ट्रेट थ्योरी) प्रस्तावित नहीं किया ?


(a) हैंस आइजेंक


(b) रेमंड कैटेल


(c) अल्बर्ट बंडूरा


(d) गार्डन ऑलपोर्ट


Ans–(c)


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गणित सीखने-सिखाने का सही क्रम क्या होना चाहिए?

गणित में जोड़ शिक्षण के तरीके और गतिविधियां, देखें गतिविधियों के माध्यम से

विद्यालयों में सहशैक्षिक गतिविधियों को कैसे क्रियान्वित करें?