विद्यालयों के मध्याह्न भोजन निधि (MDM) के जीरो बैलेंस खाते भी SBI में खोले जाने विषयक आदेश जारी

  भारत सरकार के निर्देश के क्रम में जनपदों में "जनपदीय मध्यान्ह भोजन निधि" नाम से जीरो बैलेन्स इम्प्लीमेटिंग एकाउण्ट (I.A.) खोलने के संबंध में-

बेसिक शिक्षा अनुभाग-4 के पत्रांक संख्या 586, दिनांक 18 अगस्त, 2021 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा भारतीय स्टेट बैंक को नोडल बैंक निर्धारित कर मुख्यालय पर सिंगल नोडल एकाउण्ट (S.N.A.) एवं जनपदों में इम्प्लीमेंटिंग एकाउण्ट (I.A.) खोलने की अनुमति प्रदान की गयी है।

इसी क्रम में भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा, हजरतगंज लखनऊ में सिंगल नोडल एकाउण्ट (S.N.A.) मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण, उ०प्र०, लखनऊ A/C No. 40395514202 CIF No.- 90809410373 खोला गया है। 

इसी CIF No. पर जनपदों व विद्यालयों के जीरो बैलेन्स एकाउण्ट खोले जाने है।

अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि “जनपदीय मध्यान्ह भोजन निधि" के नाम से जीरो बैलेन्स खाता तत्काल खोलने व संचालित करने की कार्यवाही करें, जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) संयुक्त खाते धारक होंगे। 

इसके अगले चरण के रूप में विद्यालयों के मध्यान्ह भोजन निधि का जीरो बैलेन्स सब्सिडरी एकाउण्ट (ZBSA) भी 15 सितम्बर, 2021 तक खोलने व संचालित करने की कार्यवाही भी सुनिश्चित करें।

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जनपदों के विभिन्न शाखाओं में इम्प्लीमेंटिंग खातों के खोलने की सुविधा हेतु एक सूची संलग्न कर आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित है। 

बैंक के जनपद नोडल ब्रांच से सम्पर्क स्थापित कर ब्लॉक बार कैम्प लगवाकर प्रत्येक विद्यालय का खाता खोलने / संचालित करने की कार्यवाही समयान्तर्गत पूरा करना सुनिश्चित करें।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गणित सीखने-सिखाने का सही क्रम क्या होना चाहिए?

गणित में जोड़ शिक्षण के तरीके और गतिविधियां, देखें गतिविधियों के माध्यम से

विद्यालयों में सहशैक्षिक गतिविधियों को कैसे क्रियान्वित करें?