निष्ठा (4.0) के अंतर्गत दीक्षा प्रशिक्षण (प्री-प्राइमरी) कोर्स-01, 02, 03 & 04 Launched, Join कर पूर्ण करे

निष्ठा (4.0) के अंतर्गत दीक्षा प्रशिक्षण (प्री-प्राइमरी) कोर्स-01, 02, 03 & 04 Launched, Join कर पूर्ण करे


निष्ठा प्रशिक्षण(प्री-प्राइमरी), उत्तर प्रदेश*


*End Date: 10 Feb 2023*

*समस्त BSA, DIET प्राचार्य, DC (T) एवं BEO कृपया दें:*

समस्त BSA, DIET प्राचार्य, DC (T) एवं BEO कृपया दें:

निष्ठा 4.0 प्री-प्राइमरी के अंतर्गत प्रथम स्तर पर शिक्षा विभाग से ARP, डाइट फैकल्टी एवं शिक्षक संकुल तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से डीo पीoओ, सी०डीoपीoओ एवं सुपरवाइज़र हेतु प्रशिक्षण 06 जनवरी 2023 से प्रारंभ किया गया है।


प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ निम्वत है-

Course 1 : प्रारंभिक वर्षों का महत्व

https://diksha.gov.in/learn/course/do_31366966387578470411887

Course 2 : खेल-आधारित सीखने के परिवेश का नियोजन

https://diksha.gov.in/learn/course/do_31366968640251494411980

Course 3 : समग्र विकास के लिए खेल-आधारित गतिविधियाँ

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31369306289322393613875

Course 4 : अभिभावकों एवं समुदायों के साथ भागीदारी

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3136930644520468481196

अतः सभी BSA, DIET प्राचार्य एवं BEO इस अनिवार्य निष्ठा 4.0 प्रशिक्षण से सभी ARP, डाइट फैकल्टी एवं शिक्षक संकुल को अनिवार्य रूप से जोड़ना सुनिश्चित करें

नोट (महत्वपूर्ण):

निष्ठा प्रशिक्षण(प्री-प्राइमरी) से सम्बन्धित निर्देश एवं समय-सारिणी https://rb.gy/yyrnv9 से प्राप्त कर सकते हैं।

प्रथम स्तर पर शिक्षा विभाग से केवल ARP, डाइट फैकल्टी एवं शिक्षक संकुल को ही यह प्रशिक्षण करना है।

सभी दीक्षा प्रोफाइल में District, Block, School का चयन कर update कर लें । (https://youtu.be/8sHuHUrkBxQ वीडियो लिंक का प्रयोग कर प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं  आज्ञा से,

महानिदेशक,

स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश

NIPUN Assessment Test (NAT-1) : त्रैमासिक आकलन प्रश्न पत्र कक्षा-6, 7, 8 के देखने के लिए क्लिक कर देखें।

 NIPUN Assessment Test (NAT-1) त्रैमासिक आकलन प्रश्न पत्र कक्षा-6, 7, 8 के देखने के लिए क्लिक कर देखें








NIPUN Assessment Test (NAT-1) : त्रैमासिक आकलन प्रश्न पत्र कक्षा-1, 2, 3,4,5 के देखने के लिए क्लिक कर देखें

 NIPUN Assessment Test (NAT-1) त्रैमासिक आकलन प्रश्न पत्र कक्षा-1, 2, 3,4,5 के देखने के लिए क्लिक कर देखें










सरल एप संचालन प्रक्रिया, बहुत ही सरल तरीके से यहाँ समझें, साथ में वीडियो भी

 सरल एप संचालन प्रक्रिया



आईडी पासवर्ड से लॉगिन करें


*Get started* पर क्लिक करें।


आकलन हेतु कक्षा चुने
सेक्शन चुने।


परीक्षा का नाम व तिथि चुने।


*SUBMIT* बटन दबाएं


*अगले पेज पर चुनी गई कक्षा के बच्चों की सूची उनके आईडी सहित प्रदर्शित होगी।*


सबसे पहले सूची में प्रदर्शित बच्चों के नाम व आईडी *(ओएमआर शीट में प्रयोग हेतु)* नोट कर ले।


अनुपस्थित बच्चों को *mark as absent* करें।


*NEXT* बटन दबाएं।


प्रदर्शित पेज में अंतिम 3 लाइन में
*स्कैन स्टेटस* 0
*सेव स्टेटस* 0
 *ABSENT स्टेटस* में पिछले पेज पर अनुपस्थित किए गए बच्चों की संख्या प्रदर्शित होगी।


इसके बाद क्लिक ऑन *Continue SCAN*


Press *scan button* to open camera.


 *स्कैन करते समय*


कैमरा / मोबाइल लैंडस्केप मॉड में रखें।


एक बार में
*कक्षा 1 से 3 तक अधिकतम 5 ओ एम आर शीट*
तथा
*कक्षा 4 से 8 तक अधिकतम 20 ओ एमआर शीट*
ही स्कैन करें।


स्कैन करने के बाद उन्हें *SAVE ALL SCAN* पर क्लिक करके सेव अवश्य करें।


आवश्यकतानुसार पुनः *कंटिन्यू स्कैन* करें।


स्कैन करते समय कोई अन्य कागज अथवा ओएमआर शीट कैमरे के फ्रेम में न आए।


ओएमआर शीट को भरने में बताई गई सावधानियों का ध्यान रखें। अंको को भरते समय केवल *मानक अंकों का ही प्रयोग* करें। *(हो सके तो 0 से 9 तक मानक अंकों को बोर्ड पर लिख दें जिसे बच्चे उन्हें देखकर सही लिख सकें।)*


स्कैन करते समय मोबाइल एक सीधी रेखा में *90 डिग्री* पर होना चाहिए।


ओएमआर शीट को मोड़ा न गया हो।


स्कैन करते समय ओएमआर शीट के चारों कोनों पर बने काले गोलों को मिलाते हुए एक ग्रीन कलर की लाइन से चतुर्भुज बन जाना चाहिए।


ओएमआर शीट भरने में केवल काले रंग के पेन का ही प्रयोग करें।


एक ही मोबाइल से दूसरी कक्षा की ओएमआर शीट स्कैन करने हेतु डैशबोर्ड बटन का प्रयोग करें तथा पुनः पूरी प्रक्रिया दोहराएं।


*ध्यान रखें डैशबोर्ड बटन दबाने से पहले सेव ऑल स्कैन अवश्य करें*

देखें वीडियो 

https://youtu.be/jO_XUdnBnl0

निपुण एसेसमेंट टेस्ट (NAT) परीक्षा की समय सारिणी फिर हुई स्थगित, आदेश देखें

 निपुण एसेसमेंट टेस्ट (NAT) परीक्षा की समय सारिणी फिर हुई स्थगित, आदेश देखें



दिनांक 23 नवंबर को आयोजित होने वाली नेट( NAT) परीक्षा में विद्यालय स्तर पर निम्न वत कार्यवाहियां की जानी है

 दिनांक 23 नवंबर को आयोजित होने वाली नेट( NAT) परीक्षा में विद्यालय स्तर पर निम्न वत कार्यवाहियां की जानी है —

1.प्रत्येक विद्यालय के नामांकित छात्र छात्राओं का 9 अंकों का यूआईडी संख्या जोकि प्रेरणा पोर्टल से प्राप्त होगी, डाउनलोड कर उस कर प्रिंट निकाल कर विद्यालय में रखा जाएगा। जिससे ओएमआर शीट पर अनिवार्य रूप से सही-सही भरा जाना है। समस्त छात्र छात्राओं के मूल्यांकन संबंधी कार्य इसी 9 अंकों की यूआईडी से संपन्न होंगे।


प्रत्येक विद्यालय में दूसरे विद्यालय के सहायक अध्यापक पर्यवेक्षक /केंद्र व्यवस्थापक के रूप में कार्य करेंगे प्रश्न पत्र का बंडल उन्हीं के समक्ष खोला जाएगा तथा वे यह घोषणा कि “बंडल मेरे सामने खोला गया है” लिफाफे पर लिखकर हस्ताक्षर भी करेंगे।

कक्षा 1 से 3 तक प्रत्येक कक्षा के प्रश्नपत्र अलग-अलग रहेंगे, जोकि प्रत्येक 5 बच्चों पर एक प्रश्न पत्र होगा। विद्यालय के शिक्षक बच्चों से प्रश्न पूछ कर उनके जवाब को सही होने की दशा में ही उनके सम्मुख गोले को काला करेंगे अन्यथा उस गोले को छोड़ देंगे। इसी प्रकार कक्षा 4 से 8 के ओएमआर शीट को संबंधित कक्षा के बच्चे स्वयं भरेंगे।

कक्षा एक से तीन की परीक्षा प्रातः 9:30 बजे शुरू कर दी जाएगी तथा 4 से 8 की परीक्षा 12:30 बजे शुरू होगी।
कक्षा 4 से 8 के बच्चों को शिक्षक 10 मिनट में उन्हें ओएमआर शीट भरने का तरीका बताएंगे, 60 मिनट तक बच्चे प्रश्न पत्र को पढ़कर उस पर टिक लगा लेंगे, तथा अंतिम 20 मिनट में बच्चे गोलों को काला करेंगे।
यह समय विभाजन प्रस्तावित है बच्चे अपनी सुविधा अनुसार इस में परिवर्तन कर सकते हैं।

कक्षा 4 से 8 के प्रत्येक छात्र को विद्यालय की कम्पोजिट ग्रांट से अधिकतम ₹5 का काला बॉल पॉइंट पेन खरीद कर दिया जाएगा, जिससे बच्चे ओएमआर शीट भर सकेंगे। काले बॉल पॉइंट पेन के अतिरिक्त अन्य कोई पेन यूज़ नहीं किया जाएगा।

परीक्षा संपन्न होने के पश्चात सरल ऐप पर समस्त ओएमआर शीट का स्कैनिंग की जाएगी तथा उसे अपलोड किया जाएगा। यह कार्य उसी दिन किया जाना है पर्यवेक्षक एवं समस्त शिक्षक शिक्षा मित्र तथा अनुदेशक स्कैनिंग एवं अपलोडिंग का कार्य पूर्ण होने के पश्चात ही विद्यालय छोड़ सकेंगे।

सरल एप डाउनलोड करने के पश्चात परीक्षा से 2 दिन पूर्व अर्थात 21 नवंबर को उसे लागिन किया जा सकेगा। सरल एप लॉगइन करने के लिए विद्यालय के शिक्षक का प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ही आईडी एवं पासवर्ड रहेगा।

विकास क्षेत्र में परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी अथवा समस्या के निराकरण के लिए ए आर पी नोडल रहेंगे जिनसे सभी शिक्षक ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन अपनी समस्या का निराकरण करा सकते हैं।

सरल ऐप पर अपलोडिंग करते समय यदि नेटवर्क की प्रॉब्लम आती है जो खंड शिक्षा अधिकारी महोदय की अनुमति प्राप्त कर किसी दूसरे विद्यालय में जहां पर नेटवर्क आता हो यह कार्य किया जा सकता है।


NIPUN Assessment Test (NAT) के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी, देखें

 *NIPUN Assessment Test (NAT) के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी*

1. *URGENT- नया सरल ऐप* इस लिंक के माध्यम से डाउनलोड करें: https://bit.ly/SaralAppDOWNLOAD

पूर्व में इन्सटाल किये गये सरल ऐप को *अनइन्सटाल* करके *पुनः इन्सटाल* करना सुनिश्चित किया जाये।


2. *YouTube लाइव* को पुनः देखना सुनिश्चित करें : https://bit.ly/SaralYoutubeLIVE

3. सभी निम्नलिखित YouTube लाइव की manual एवं ट्रेनिंग वीडियो लिंक शिक्षकगण तक पहुँचाना सुनिश्चित करें:

 *Manual Link* –  https://bit.ly/UpdatedSaralAppTrainingManual

 *Class 1 to 3 (Saral App Training Video)-* https://bit.ly/SaralAppClass1-3Training

 *Class 4 to 8 (Saral App Training Video)-* https://bit.ly/SaralAppClass4-8Training

 *How to use Saral App (Class 1-3)*- https://bit.ly/HowToUseSaralAppClass1-3

 *How to use Saral App (Class 4-8)*- https://bit.ly/HowToUseSaralAppClass4-8

इस मैसेज का सभी WhatsApp group पर प्रचार करें एवं सभी शिक्षकों तक भेजना सुनिश्चित करें।

*आज्ञा से,**महानिदेशक,**स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश*

UP Pre Primary ECCE Educator : आंगनबाड़ी प्री प्राइमरी स्कूलों के लिए ECCE संविदा शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्री प्राइमरी शिक्षा को नई शिक्षा दिए जाने की कोशिश किया जा रहा है। उसी क्रम में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभा...