teaching jobs लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
teaching jobs लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

UPTET/CTET हिंदी भाषा प्रैक्टिस सेट 53 : परीक्षा में जानें से पहले विगत वर्षों के इन 30 महत्वपूर्ण प्रश्नों का करें अध्ययन

 Hindi Language Practice Set 53 : CTET की परीक्षा


प्रारंभ हो चुकी है जोकि 13 जनवरी तक चलने वाली है, इस परीक्षा की तैयारी अभ्यर्थी कई महीनों से कर रहें है ताकि परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर सकें।

 CTET की परीक्षा ऑनलाईन माध्यम द्वारा कराई जा रही है। UPTET परीक्षा तिथि की घोषणा हो चुकी है, जो कि 23 जनवरी 2022 को आयोजित कराई जाएगी।

ऐसे में इस लेख के माध्यम से हम आपको UPTET/CTET के परीक्षा में पूछे गए विगत वर्षों के हिंदी भाषा के 30 महत्वपूर्ण प्रश्नों से अवगत कराएंगे, जिसका अध्ययन कर के आप अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकतें हैं।

CTET/UPTET Hindi Language Practice Set 53

प्रश्न : भाषा सीखने-सिखाने की प्रक्रिया को रोचक और

सोद्देश्यपूर्ण बनाने में सर्वाधिक प्रभावी है


कहानी, कविता की पंक्तियाँ देखकर लिखना


टी.वी. धारावाहिकों के नाम लिखना


कक्षा के प्रिंट समृद्ध परिवेश का उपयोग


पाठ्य-पुस्तक के अभ्यास


उत्तर ; 3


प्रश्न : ‘उन विज्ञापनों को इकट्ठा कीजिए जो हाल ही के ठंडे पेय पदार्थों से जुड़े हैं। उनमें स्वास्थ्य और सफाई पर दिए गए ब्यौरों को छाँटकर देखें कि हकीकत क्या है?’ यह प्रश्न


बच्चों ठंडे पेय पीने की प्रेरणा देता है।


बाहर की दुनिया को अत्यधिक महत्व देता है।


बाहर की दुनिया और कक्षा को जोड़ता है।


बच्चों के लिए बहुत जटिल है।


उत्तर : 3


प्रश्न : उच्च प्राथमिक स्तर पर भाषा शिक्षण का एक अत्यंत महत्वपूर्ण उद्देश्य है


समस्त हिंदी साहित्यकारों से परिचित कराना।


समस्त अहिंदी साहित्यकारों से परिचित कराना।


व्याकरण के नियम सिखाना व प्रयोग करवाना।


विभिन्न कार्यक्षेत्रों से जुड़ी प्रयुक्तियों से परिचित कराना।


उत्तर : 4


प्रश्न : हिन्दी भाषा का आकलन करने के संदर्भ में वे प्रश्न अपेक्षाकृत बेहतर होते हैं


जिनके उत्तर जटिल व दीर्घ होते हैं


जिनके उत्तर तयशुदा होते हैं।


जो बच्चों की कल्पना, सृजनशीलता को बढ़ावा देते हैं।


जो बच्चों को सुंदर लेखन के लिए प्रेरित करते हैं।


उत्तर : 3


प्रश्न : एक व्यक्ति ने पूछ लिया-“कैसा है वह मुरलीवाला, मैनें तो उसे नहीं देखा! क्या वह पहले खिलौने भी बेचा करता था?” एक पाठ का यह अंश पढ़ने के दौरान…… के विशिष्ट संदर्भ में सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।


अनुतान


लिखने


उच्चारण


अवबोध


उत्तर : 1


प्रश्न : उच्च प्राथमिक स्तर पर बच्चों की सृजनात्मक अभिव्यक्ति की दृष्टि से कौन-सा प्रश्न सर्वाधिक प्रभावी है?


लेखक खानपान में बदलाव को लेकर चिंतित क्यों है?


घर में बातचीत करके घर में बनने वाले पकवानों के बनने की प्रक्रिया बताइए।


खानपान के मामले में स्थानीयता का क्या अर्थ है?


खानपान में बदलाव के कौन-से फायदे हैं?


उत्तर : 2


प्रश्न : भाषा सीखने और भाषा अर्जित करने में अंतर का मुख्य आधार है


भाषा का परिवेश


भाषा की जटिलता


भाषा की प्रकृति


भाषा का सौंदर्य


उत्तर : 1


प्रश्न : दीप्ति ने आठवीं कक्षा के बच्चों को समान भाव वाली कविता खोज कर सुनाने के लिए कहा। इसका प्रमुख कारण है


बच्चों का मनोरंजन करने का निर्वहन।


बच्चों के बोध स्तर का आकलन करना।


बच्चों को समान भाव का अर्थ समझाना।


बच्चों की श्रवण प्रक्रिया का आकलन करना।


उत्तर : 2


प्रश्न : राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005 भाषा के. ……. का सबसे समृद्ध संसाधन मानती है।


व्यवसाय को बच्चे।


भाषा


व्यक्तित्व


अस्मिता


उत्तर : 3


प्रश्न : इनमें से कौन-सा शब्द शब्दकोश में सबसे पहले आएगा?


सिलसिला


सिम्त


सीरत


सिरजत


उत्तर : 2


प्रश्न : कक्षा छह में कविता- शिक्षण के दौरान……सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।


भिन्न-भिन्न समास


भिन्न-भिन्न छंद


भिन्न-भिन्न शब्द प्रयोग


भिन्न-भिन्न भाव भूमि


उत्तर : 4


प्रश्न : भाषा स्वयं में एक व्यवस्था है।


नियमबद्ध


तार्किक


सरल


जटिल


उत्तर : 1


प्रश्न : नाटक और एकांकी पढ़ने-पढ़ाने के दौरान सर्वाधिक महत्वपूर्ण है


मौन पठन


संवाद अदायगी


नाटक के शास्त्रीय तत्व


उच्चारणगत शुद्धता


उत्तर : 2


प्रश्न : कक्षा आठ के लिए साहित्य का चयन करते समय आप किस तत्त्व को सर्वाधिक महत्त्व देंगे/देंगी?


रहस्य-रोमांच


परी कथा


पशु-पक्षी


राजा-रानी


उत्तर : 1


प्रश्न : कक्षा सात में हिंदी भाषा के आकलन की दृष्टि से सबसे कम प्रभावी है


बातचीत


प्रश्न निर्माण


श्रुतलेख


अवलोकन


उत्तर : 3


प्रश्न : चौथा, पाँचवाँ कैसे विशेषण हैं?


आवृत्तिसूचक


क्रमवाचक


समुदायबोधक


परिमाणवाचक


उत्तर : 2


प्रश्न : किस शब्द में ‘इन’ प्रत्यय का प्रयोग सही नहीं हुआ है?


कुँजड़िन


नाईन


नागिन


ईसाइन


उत्तर : 1


प्रश्न : कौन-सा शब्द ‘इन्द्रधनुष’ का पर्याय नहीं है?


सुरचाप


सप्तवर्ण


अमरेश्वर


घनकोदण्ड


उत्तर : 3


प्रश्न : शुद्ध वाक्य चुनिए


मैं मेरे घर जाऊँगा।


तुम तुम्हारा काम करो।


हम हमारे धर्म का पालन करना चाहिए।


यह वाकई एक गंभीर समस्या है।


उत्तर : 4


प्रश्न : किसी विकल्प में नित्य बहुवचनान्त शब्द नहीं है?


आँसू


अक्षत


व्याख्यता


दर्शन


उत्तर : 3


प्रश्न : विलोम की दृष्टि से असंगत चुनिए


निषिद्ध – विहित


निर्भीक – शूरवीर


पदारूढ़ पदच्युत


प्रवृत्ति – निवृत्ति


उत्तर : 2


प्रश्न : सम्बन्धसूचक सर्वनाम पद छाँटिए


कुछ


कितना


जो


कैसा


उत्तर : 3


प्रश्न : ‘आंजनेय’ शब्द प्रयुक्त प्रत्यय है


एय


नेय



ऐय


उत्तर : 1


प्रश्न : भाववाचक संज्ञा पद है


विधायक


भूकम्प


बचपन


परस्पर


उत्तर : 3


प्रश्न : “राम ने किसान की जमीन हथिया ली।” रेखांकित शब्द प्रयुक्त क्रिया चुनिए में


प्रेरणार्थक क्रिया


नामधातु क्रिया


संयुक्त क्रिया


अकर्मक क्रिया


उत्तर : 2


प्रश्न : ‘अनुपम’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग जुड़ा है?


अन


अनु


अन्


अनुप


उत्तर : 3


प्रश्न : ‘अभ्युदय’ शब्द में सन्धि का प्रकार बताइए


गुण सन्धि


वृद्धि सन्धि


व्यंजन सन्धि


यण् सन्धि


उत्तर : 4


प्रश्न : विशेषण पद चुनिए


ऐश्वर्य


गुणशाली


कण्ठोष्ठ


उन्नति


उत्तर : 2


प्रश्न : अपादान कारकयुक्त वाक्य चुनिए


बच्चे बन्दर से डरते हैं।


मैं उसे अपने हाथों सजा दूंगा।


महिला आँखों से अंधी है।


वह सब ओर से सैनिकों द्वारा घेर लिया गया था।


उत्तर : 3


प्रश्न : ‘स्नान वनान’ पद में कौन-सा समास है?


अव्ययीभाव समास


द्वन्द्व समास


तत्पुरुष समास


कर्मधारय समास


उत्तर : ??


100 Days Reading Campaign : छात्रों में सीखने के स्तर में सुधार के लिए ''पढ़े भारत'' अभियान शुरू

 100 Days Reading Campaign : शिक्षा मंत्रालय ने


छात्रों के सीखने के स्तर में सुधार लाने के लिये शनिवार (एक जनवरी) से 100 दिवसीय पुस्तक पठन अभियान 'पढ़े भारत' की शुरुआत की।

इसका मकसद छात्रों में रचनात्मकता, चिंतन, शब्दावली के साथ-साथ मौखिक तथा लिखित दोनों तरह से अभिव्यक्ति की क्षमता विकसित करना है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट किया, '' पुस्तक पढ़ना एक अच्छी आदत है और यह संज्ञानात्मक भाषा एवं सामाजिक कौशल के विकास का शानदार माध्यम है।''

 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नागरिकों को नियमित रूप से पुस्तक पढ़ने के सुझाव से प्रेरित होकर मैं जीवन पर्यंत पुस्तक पढ़ने की आदत विकसित करने को प्रतिबद्ध हूं।

प्रधान ने अपने ट्वीट के साथ पांच पुस्तकों की सूची भी जारी की जिन्हें उन्होंने पढ़ने के लिये चुना है। इसमें जेम्स क्लीन रचित एटोमिक हैबिट, रस्किन बांड की अ लिटिल बुक आफ हैप्पीनेस, स्वामी विवेकानंद की रिफ्लेक्शन्स, के राधानाथ राय की चिल्का और फकीर मोहन सेनापति की प्रायश्चित शामिल है।

 उन्होंने कहा कि वे हर व्यक्ति खासकर युवाओं को पुस्तक पढ़ने की आदत को अपनाने की अपील करते हैं । शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, एक जनवरी 2022 से शुरू होकर 10 अप्रैल 2022 तक चलने वाले इस अभियान में बालवाटिका से आठवीं कक्षा तक के बच्चे हिस्सा ले रहे हैं।

इस अभियान में प्रति समूह प्रति सप्ताह एक क्रियाकलाप को इस तरह तैयार किया गया है कि पढ़ाई मनोरंजक बने और पढ़ाई का आनंद बना रहे। बयान के अनुसार, क्रियाकलापों को, उम्र के अनुसार उपयुक्त साप्ताहिक कैलेंडर सहित पढ़ाई अभियान पर एक व्यापक दिशानिर्देश तैयार कर राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के साथ साझा किया गया है। 

मंत्रालय के अनुसार, ये क्रियाकलाप सरल और आनंददायक हैं जिन्हें घर पर उपलब्ध संसाधनों के साथ तथा स्कूल बंद होने की स्थिति में माता-पिता, साथियों और भाई-बहनों की मदद से आसानी से पूरा किया जा सकता है।

UPTET 2021 Hindi Grammar Practice Set: 23 जनवरी को यूपीटीईटी परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व (क्रिया,वाच्य और अव्यय) के ये सवाल, जरूर पढ़ लें

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का आयोजन 23


जनवरी 2021 को किया जा रहा है,UPTET परीक्षा में क्वालिफाइड उम्मीदवार ही राज्य में शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए पात्र होते है,पहले यह एक्जाम 28 नवंबर को होना था, लेकिन पेपर लीक होने की वजह से रद्द कर दिया गया था,जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उनके लिए यह समय बेहद खास और महत्वपूर्ण है क्योंकि परीक्षा में अब कुछ ही दिन का समय शेष बचा है इसलिए आवश्यक है कि वह परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए रिवीजन पर अधिक फोकस करें।


यूपीटीईटी परीक्षा के लिए हम रोजाना प्रैक्टिस सेट/ रिवीजन क्वेश्चन शेयर करते रहते हैं, उसी क्रम में आज हम आपके लिए ‘हिंदी व्याकरण’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले “क्रिया,वाच्य और अव्यय” से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, (Hindi Grammar for UPTET) जिन्हें परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए।

बता दें कि, UPTET 2021 परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी, प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों (कक्षा 1 से 5 तक) के लिए पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

वहीं दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए (कक्षा 6 से 8 तक) की परीक्षा दोपहर 02:30 बजे से शाम 05:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

हिंदी व्याकरण के इन सवालों से करें यूपीटेट परीक्षा की, बेहतर तैयारी—UPTET Exam 2021 Hindi Grammar Practice MCQ’s for Level 1 and 2

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा वाच्य भाव वाच्य दर्शाता है?


(a) मैं पुस्तक का विमोचन करता हूं


(b) मुझसे खाया नहीं जाता


(c) नानी द्वारा कहानी सुनाई जाती है


(d) रवि बात करता है


Ans:- (b)


Q2. निम्नलिखित में से कौन सा कर्तृवाच्य नहीं दर्शाता है?


(a) राम कपड़े सिलता है


(b) मैं अब काम नहीं करता


(c) रोशनी फल नहीं बेचती


(d) विनय से चला नहीं जाता


Ans:- (d)


Q3. जिसका प्रयोग निश्चित शब्द समुदाय या पूरे वाक्य का , अतिरिक्त भावार्थ प्रदान करने के लिए होता है उसे कहते हैं?


(a) विस्मयादिबोधक


(b) निपात


(c) समानाधिकरण


(d) व्यधिकरण


Ans:- (b)


Q4. ‘समानाधिकरण’ और ‘व्याधिकरण’  किसके भेद हैं?


(a) समुच्चयबोधक


(b) निपात


(c) क्रिया विशेषण


(d) संबंधबोधक


Ans:- (a)


Q5. किसी कार्य का करने या होने का बोध कराने वाले शब्द कहलाते हैं?


(a) काल


(b) संख्या


(c) क्रिया


(d) विशेषण


Ans:- (c)


Q6. निम्नलिखित में से कौन-सी सकर्मक क्रिया है?


(a) पीना


(b) मुस्कुराना


(c) रूठना


(d) दौडना


Ans:- (a)


Q7. हथियाना, चिकनाना किस प्रकार की क्रिया है?


(a) संयुक्त क्रिया


(b) यौगिक क्रिया


(c) प्रेरणार्थक क्रिया


(d) नामधातु क्रिया


Ans:- (d)


Q8. ‘जागना’ मूल रूप क्रिया का प्रथम प्रेरणार्थक रूप क्या होगा?


(a) जाग


(b) जगवाना


(c) जगाना


(d) जागवाना


Ans:- (b)


Q9. दो प्राणियों तथा वस्तुओं के बीच तुलना की जाती है , तो क्रिया किस रूप में दिखाई पड़ती है?


(a) मूलावस्था


(b) उत्तरावस्था


(c) उत्तमावस्था


(d) पूर्ववस्था


Ans:- (b)


Q10. “वह खेल रहा है” में किस प्रकार कि क्रिया है?


(a) सकर्मक


(b) संयुक्त क्रिया


(c) अकर्मक


(d) क्रदंत


Ans:- (a)


Q11. जिन शब्दों में लिंग वचन कारक आदि के कारण कोई परिवर्तन नहीं होता वह


(a) क्रिया कहलाते हैं


(b) वचन कहलाते हैं


(c) अव्यय कहलाते हैं


(d) वाच्य कहलाते हैं


Ans:- (c)


Q12. क्रिया विशेषण के कितने भेद होते हैं?


(a) चार


(b) दो


(c) तीन


(d) छह


Ans:- (a)


Q13. परिमाण वाचक क्रिया विशेषण अव्यय क्या है?


(a) अत्यंत


(b) अन्यत्र


(c) क्षणभर


(d) निःसन्देह


Ans:- (a)


Q14. ‘काला घोड़ा तेज दौड़ता है’ में क्रिया विशेषण है?


(a) तेज


(b) घोडा


(c) काला


(d) दौड़ता है


Ans:- (a)


Q15.”राम धीरे-धीरे पढ़ता है” में कौन सा अव्यय गया है?


(a) विस्मयादिबोधक अव्यय


(b) समुच्चयबोधक अव्यय


(c) संबंधबोधक अव्यय


(d) क्रियाविशेषण अव्यय


Ans:- (d)


UPTET 2021 Hindi Literature MCQ: यह हिंदी साहित्य के 25 संभावित सवालों की श्रंखला यूपीटीईटी परीक्षा से पूर्व, एक बार जरूर पढ़ें

 यूपीटीईटी (UPTET, उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट)


परीक्षा 2021 का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाना तय हुआ है, यह परीक्षा उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षक की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है, हर साल इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शामिल होते हैं, जिसमें सफल होकर सरकारी स्कूल में नौकरी की राह आसान हो जाती है, इस वर्ष 28 नवंबर 2021 को यूपीटीईटी पेपर लीक होने की वजह से उसे कैंसिल कर दिया गया था, तब से सभी अभ्यर्थी इसकी नई तिथि जारी होने के इंतजार में थे,यदि आप भी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं,तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है।

यूपीटीईटी परीक्षा के लिए हम रोजाना प्रैक्टिस सेट/रिवीजन क्वेश्चन शेयर करते रहते हैं, उसी क्रम में आज हम आपके लिए “हिंदी साहित्य” (Hindi Literature) के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, (UPTET Hindi Literature MCQ) जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं परीक्षा में शामिल होने से पूर्व आपको एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए।

हिंदी साहित्य के इन सवालों से करें यूपीटीईटी परीक्षा की पक्की तैयारी—Hindi Literature Practice Questions for UPTET Exam 2021 Level 1 & 2

Q.1 ‘पुस्तक जल्हण हत्थ दे चलि गज्जन नृपकाज’ किसकी पंक्ति है –


(a) चंदबरदाई


(b) दलपत विजय


(c) शार्ङ्गधर


(d) नल्हसिंह


Ans- (a)


Q.2 किस ग्रंथ की नायिका राजमती है –


(a) परमाल रासो


(b) खुमाण रासो


(c) बीसलदेव रासो


(d) हम्मीर रासो


Ans-(c)


Q.3 किस विद्वान ने विद्यापति की रचना कीर्तिलता को भंगी-भृंगी संवाद कहकर पुकारा है –


(a) हजारी प्रसाद द्विवेदी


(b) डॉ रामकुमार वर्मा


(c) आचार्य रामचंद्र शुक्ल


(d) डॉ नागेंद्र


Ans- (a)


Q.4 इनमें से कौनसा खंडकाव्य नहीं है –


(a) मिलन


(b) पथिक


(c) स्वप्ना


(d) मानसी


Ans-(d)


Q.5 भक्ति आंदोलन को पराजित भारतीय मानसिकता का परिणाम किसने माना है –


(a) आचार्य रामचंद्र शुक्ल


(b) डॉ नागेंद्र


(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी


(d) जॉर्ज ग्रियर्सन


Ans-(a)


Q.6 वृंदावन लाल वर्मा का कौन सा नाटक अंग्रेज सरकार ने जप्त कर लिया था –


(a) सेनापति उदल


(b) नीलकंठ


(c) केवट


(d) शगुन


Ans-(a)


Q.7 हिंदी साहित्य में कौन कभी स्वच्छंद प्रेम व मस्ती के कवि के रूप में प्रसिद्ध है –


(a) श्रीधर पाठक


(b) रामनरेश त्रिपाठी


(c) बालकृष्ण शर्मा नवीन


(d) नागार्जुन


Ans- (c)


Q.8 छायावाद की ‘घोषणा पत्र’ कहलाती है –


(a) युगवाणी


(b) पल्लव की भूमिका


(c) युगांत


(d) तुकांत


Ans-(b)


Q.9 किस कवि ने कहा था कि प्रयोगवाद बैठे ठाले का धंधा है –


(a) नंददुलारे वाजपेई


(b) रामविलास शर्मा


(c) डॉ नागेंद्र सिंह


(d) नामवर सिंह


Ans-(a)


Q.10 केदारनाथ अग्रवाल किस काव्य धारा के प्रतिष्ठित कवि हैं –


(a) प्रगतिवाद


(b) हालावाद


(c) नई कविता


(d) प्रयोगवाद


Ans-(a)


Q.11 किस विद्वान ने लिखा है कि उपेंद्रनाथ अश्क हिंदी के पहले नाटककार है, जिनका ध्यान रंगमंच की और गया –


(a) आचार्य रामचंद्र शुक्ला


(b) हजारी प्रसाद द्विवेदी


(c) डॉ नागेंद्र सिंह


(d) डॉक्टर बच्चन सिंह


Ans-(d)


Q.12 भक्ति काल को सबसे पहले किसने “हिंदी साहित्य का स्वर्ण युग” कहा –


(a) आचार्य रामचंद्र शुक्ल


(b) ग्रियर्सन


(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी


(d) मित्र बंधु


Ans-(b)


Q.13 शमशेर बहादुर सिंह को किस उपमा से विभूषित किया जाता है-


(a) अनल कवि


(b) कवियों का कवि


(c) फैंटेसी का कवि


(d) जादूगर


Ans-(b)


Q.14 सहजयान के प्रवर्तक हैं –


(a) सरहपा


(b) शबरपा


(c) लइपा


(d) कण्हपा


Ans-(a)


Q.15 आल्हा खंड का दूसरा नाम है –


(a) परमाल रासो


(b) बीसलदेव रासो


(c) खुमाण रासो


(d) हम्मीर रासो


Ans-(a)


Q.16 अमीर खुसरो किस नाम से जाने जाते थे ?


(a) तूतिए हिंद


(b) तोता – ए – हिन्द


(c) सितारे हिन्द


(d) सरहिन्द


Ans-(a)


CTET 2021: पर्यावरण अध्ययन (NCERT) में ‘Animal’ से संबंधित यह सवाल सीटेट की सभी शिफ़्टों में पूछे जा रहे हैं, अभी पढ़े

 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 16 दिसंबर 2021 से 13


जनवरी 2022 के मध्य केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का आयोजन किया जा रहा है, यह परीक्षा देश की सबसे बड़ी पात्रता परीक्षाओं में से एक है जिसका आयोजन सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई (CBSE) द्वारा वर्ष में दो बार किया जाता है, जिसके माध्यम से सरकारी शिक्षकों की भर्ती की जाती है, यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है।

हम सीटेट परीक्षा के लिए रोजाना प्रैक्टिस क्वेश्चन के साथ-साथ अभी तक आयोजित हो चुकी शिफ्टों में पूछे जा रहे मेमोरी बेस्ड सवाल आपके साथ शेयर करते रहते हैं,उसी क्रम में आज हम आपके लिए (Environmental studies) “पर्यावरण अध्ययन” के अंतर्गत पूछे जाने वाले NCERT पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, (CTET EVS NCERT Question) जिन्हें परीक्षा हाल में जाने से पहले आप को एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए।

आपको बता दें कि: CTET में 2 पेपर का आयोजन होता है, इसमें जो उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर 5वीं तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें पेपर 1 देना होता है और कक्षा 6 से लेकर 8वीं तक को पढ़ाने के लिए अभ्यर्थियों को पेपर 2 पास करना होता है, इस परीक्षा के दोनों पेपर्स में कुल 150 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाते हैं, इन दोनों में से किसी भी पेपर में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को कटऑफ स्कोर के तौर पर 60 प्रतिशत यानी 90 अंक करना अनिवार्य है।

CTET की अगली शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं EVS के NCERT आधारित ये सवाल — EVS NCERT Based Practice Questions for CTET Exam 2021

Q1.निम्नलिखित में से कौन सा जानवर अंडे देता है?


(a) स्लॉथ


(b) डॉल्फिन


(c) व्हेल


(d) पेंग्विन


Ans:- (b)


Q 2.निम्नलिखितनिम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित है?


(a) स्तनधारी-बंदर


(b) कशेरुकी-फेफड़े


(c) अकशेरुकी-मेंढक


(d) यह सभी


Ans:- (a)


Q 3.चमगादड़ स्तनधारी है क्योंकि वह


(a) बच्चे देता है


(b) उड़ता है


(c) रात्रिचर है


(d) शाकाहारी है


Ans:- (a)


Q 4.पक्षी अपनी गर्दन बहुत अधिक हिलाते हैं इसका कारण है कि –


(a) उड सकते हैं


(b) उनके कान पंखों से ढके होते हैं


(c) पक्षियों की आंख छोटी होती है


(d) पक्षियों की आंखों की पुतली घूम नहीं सकती


Ans:- (d)


Q 5.टैडपोल किसके जीवन की प्रारंभिक अवस्था है?


(a) मेंढक


(b) ध्रुवीय भालू


(c) मछली


(d) टारपिड़ो


Ans:- (a)


Q 6. निम्नलिखित पक्षियों में से कौन काफी हद तक अपनी गर्दन को पीछे घुमा सकता है?


(a) मेना


(b) तोता


(c) कोयल


(d) उल्लू


Ans:- (d)


Q 7. नीचे दिए गए सभी जानवरों में से निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता पाई जाती है?


छिपकली , गौरैया , कछुआ , सांप


(a) ये अंडे देते हैं 


(b) ये जहरीले होते हैं


(c) ये भूमि एवं जल दोनों में रह सकते हैं


(d) इनके शरीर शल्क से ढके होए हैं


Ans:- (a)


Q 8.निम्नलिखित में से किस की सुनने की शक्ति इतनी तीक्ष्ण होती है , कि वह वायु से पत्तों के हिलने की ध्वनि और घास पर किसी जानवर के चलने की ध्वनि में अंतर कर सकता है?


(a) बाघ


(b) गिद्ध


(c) कुत्ता


(d) रेशम का कीड़ा


Ans:- (a)


Q 9.जब एक जीवन लाभ लेता है बिना दूसरे सहवासी जीव को प्रभावित किए तो कहलाता है?


(a) सहजीवी


(b) परजीवी


(c) सहभोजी


(d) मृतोपजीवी


Ans:- (c)


Q 10. निम्न मे से पत्थरों के बीच में घोंसला कौन बनाता है?


(a) कौवा


(b) कोयल


(c) फाख्ता


(d) कलचिडी


Ans:- (d)


Q 11.कैक्टस के कांटो के बीच घोसला निम्न में से कौन बनाता है?


(a) फाख्ता


(b) तोता


(c) मेना


(d) कलचिडी


Ans:- (a)

UPTET 2021: यूपीटीईटी परीक्षा मे पूछे जाते है ‘वन्य जीव अभ्यारण एवं राष्ट्रीय पार्क’ से संबंधित सवाल, यहाँ पढ़ें 15 संभावित प्रश्न

 उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की राह देख रहे लाखो


उम्मीदवारों के लिए यह समय बेहद खास है क्योंकि उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन की तरफ से यूपीटीईटी 2021 की नई परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है, जो कि 23 जनवरी 2022 को होनी है ऐसे में देखा जाए तो अभ्यर्थियों के पास परीक्षा के लिए कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। 

आपको बता दें कि इस परीक्षा में 21 लाख अभ्यर्थी शामिल होने जा रहे हैं ऐसे में परीक्षा में अच्छे अंक के साथ पास होना बेहद महत्वपूर्ण होगा। इसके लिए आपको परीक्षा से पहले सभी विषयों पर अच्छी पकड़ बनानी होगी।

हमारे द्वारा रोजाना यूपीटीईटी परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम पर्यावरण (MCQ on EVS for UPTET) अध्ययन के अंतर्गत ‘वन्यजीव अभ्यारण एवं राष्ट्रीय पार्क’से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर कर रहे हैं।

 इस टॉपिक से हमेशा प्रश्न पूछे जाते रहे हैं , यदि आप इस परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो इन प्रश्नों का अध्ययन आपको अवश्य करना चाहिए।


यह है पर्यावरण अध्ययन के ‘वन्यजीव अभ्यारण और राष्ट्रीय पार्क’ से संबंधित सवाल—UPTET 2021 Question Related to ‘Wildlife Sanctuary and National Park’ of Environmental Studies


Q1.निम्नलिखित में से सबसे ऊंचा राष्ट्रीय उद्यान है?


(a) मानस


(b) नामदफा


(c) कचनजंघा


(d) ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क


Ans:- (b)


Q2.निम्नलिखित में से किस राज्य में ‘दम्पा टाइगर रिजर्व ‘ स्थित हैं?


(a) असम


(b) कर्नाटक


(c) उड़ीसा


(d) मिजोरम


Ans:- (d)


Q3.सुंदरबन टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है?


(a) पश्चिम बंगाल


(b) असम


(c) ओडिशा


(d) आंध्रप्रदेश


Ans:- (a)


Q4.इंद्रावती टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है?


(a) राजस्थान


(b) पश्चिम बंगाल


(c) तेलंगाना


(d) छत्तीसगढ़


Ans:- (d)


Q5. ‘फूलों की घाटी ‘ अवस्थित हैं?


(a) उत्तराखण्ड में


(b) सिक्किम में


(c) हिमाचल प्रदेश में


(d) जम्मू कश्मीर में


Ans:- (a)


Q6.भारतीय गैंडे कहां संरक्षित है?


(a) कॉर्बेट नेशनल पार्क


(b) बांदीपुर नेशनल पार्क


(c) गिर नेशनल पार्क


(d) काजीरंग नेशनल पार्क


Ans:- (d)


Q7. सारिस्का राष्ट्रीय उद्यान अवस्थित है?


(a) पश्चिम बंगाल में


(b) गुजरात में


(c) राजस्थान में


(d) असम में


Ans:- (c)


Q8. ‘गिर वन्यजीव अभ्यारण ‘ निम्नलिखित में से किस वन्य जीव का संरक्षण करता है?


(a) शेर


(b) गैंडा


(c) हाथी


(d) साँप


Ans:- (a)


Q9.भारत में स्थापित पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है?


(a) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान


(b) गिर राष्ट्रीय उद्यान


(c) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान


(d) जिम कार्बोट राष्ट्रीय उद्यान


Ans:- (d)


Q10. ‘सलीम अली राष्ट्रीय उद्यान’ स्थित है?


(a) मध्यप्रदेश में


(b) आंध प्रदेश में


(c) जम्मू कश्मीर में


(d) महाराष्ट्र में


Ans:- (c)


Q11. भारतीय वन्य जीव संस्थान स्थित हैं? 


(a) शिमला


(b) नई दिल्ली


(c) भोपाल 


(d) देहरादून


Ans:- (d)


Q12. भारत का सबसे ऊँचा नदी बाँध कौन सा है?


(a) भाखड़ा बांध


(b) टिहरी बांध


(c) हीराकुंड बांध


(d) सरदार सरोवर बांध


Ans:- (b)


Q13. इंदिरा सागर बांध किस पर स्थित है?


(a) कृष्णा 


(b) कावेरी


(c) नर्मदा


(d) ताप्ती


Ans:- (c)


Q14. रणजीत सागर बांध अवस्थित हैं?


(a) रावी नदी पर


(b) झेलम नदी पर


(c) चेनाब नदी पर


(d) व्यास नदी पर


Ans:- (a)


Q15. रानी लक्ष्मीबाई बांध कहा पर अवस्थित है?


(a) केन नदी पर


(b) रिहन्द नदी पर


(c) टोंस नदी पर


(d) बेतवा नदी पर


Ans:- (d)


CTET 2021: सीटेट परीक्षा मे पूछे जा रहे है मधुबनी, पिथौरा चित्रकलाओ से संबंधित सवाल, यहाँ पढ़ें सभी संभावित प्रश्न

 CTET 2021 (EVS NCERT Questions for CTET): देश की सबसे बड़ी पात्रता परीक्षाओ मे से एक केंद्रीय शिक्षक


पात्रता परीक्षा (CTET) का आयोजन CBSE द्वारा 16 दिसंबर से शुरू हो चुका है, जो कि 13 जनवरी 2022 तक अलग-अलग दिनों में 2 शिफ्टों में किया जाएगा। 

यह परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है जिसमें शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अनेकों अभ्यर्थी शामिल होते हैं यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकती है।

सीटेट परीक्षा के लिए हम रोजाना प्रीवियस ईयर क्वेश्चन / रिवीजन क्वेश्चन / प्रैक्टिस सेट करते रहते हैं , उसी क्रम में आज हम आपके लिए पर्यावरण अध्ययन के अंतर्गत पूछे जाने वाले NCERT पैर्टन पर आधारित मधुबनी, पिथौरा,कलमकारी आदि चित्रकलाओ से (EVS NCERT Questions for CTET) संबधित प्रश्न जो CTET परीक्षा की सभी शिफ्टो में पूछे जा रहे हैं,इसलिए परीक्षा में शामिल होने से पूर्व आप इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढ़ लेवें।

यह NCERT पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले मधुबनी पेंटिंग के संभावित सवाल —CTET 2021 EVS Madhubani Painting Based Expected Questions


Q 1. मधुबनी चित्रकला का मुख्य केंद्र कहां पर है?


Ans:- मधुबनी जिले के जितवारपुर गांव मे


Q 2.मधुबनी चित्रकला को किसके द्वारा शुरू किया गया था?


Ans:- मिथिला की औरतों द्वारा


Q 3. मधुबनी चित्रकला कहां की है?


Ans:- बिहार के दरभंगा


Q 4. मधुबनी चित्रकला किस पर बनाई जाती है?


Ans:- कपड़ों , दीवारों एवं कागज पर


Q 5. पट्टचित्र कला कहां की चित्रकला है?


Ans:- ओडिशा की पारंपरिक चित्रकला


Q 6. पट्टचित्र कला मे किसके जीवन से संबंधित दृश्यों को दर्शाया जाता है ?


Ans:- सुभद्रा , बलराम , भगवान जगन्नाथ दशावतार और कृष्ण के जीवन


Q 7. पट्टचित्र कला में ‘पट्ट ‘ का अर्थ क्या होता है?


Ans:- कपड़ा


Q 8. पिथोरा चित्रकला कहां प्रसिद्ध चित्रकला है ? 


Ans:- गुजरात 


Q 9.कलमकारी चित्रकला कहां पर प्रचलित है?


Ans:- आंध्र प्रदेश राज्य के कृष्णा जिले के मछलीपट्टनम एवं ईरान क्षेत्र में प्रचलित है


Q10.कालीघाट चित्रकला कहां की प्रसिद्ध चित्रकला है?


Ans:- कोलकाता


Q 11. किस चित्रकला में भगवान बुद्ध के जीवन और उनकी शिक्षाओं पर आधारित चित्रकला की जाती है?


Ans:- थांका चित्रकला मे


Q 12. वर्ली चित्रकला का संबंध है ?


Ans:- महाराष्ट्र के जनजातीय प्रदेश में रहने वाले एक छोटे से जनजातीय वर्ग से


Q 13. पट चित्रकला को बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र में किस नाम से जाना जाता है?


Ans:- बिहार – अरिपाना


तमिलनाडु – कोल्लम


कर्नाटक – रंगवाली


गुजरात – अभिया


पश्चिम बंगाल – अल्पाना


आंध्र प्रदेश – मगुल्ल


केरल – कमला जट्ट


महाराष्ट्र – रंगोली


उत्तराखंड – एपन


उत्तर प्रदेश – चाक पूर्ण


हिमाचल प्रदेश – अरोफ


राजस्थान – मडाना


CTET 2021: सीटेट परीक्षा में 16 से 24 दिसंबेर तक पूछे गए CDP के सवाल, इन्हें पढ़ बनाए आगे की रणनीति

 Memory Based Questions: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2021 सीबीएसई द्वारा प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तरों के लिए 13 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही है। 


शिक्षक बनने के लिए देश भर के लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।अब तक सीटेट परीक्षा की कई स्विफ्ट आयोजित की जा चुकी हैं तथा अभी कई शिफ्ट की परीक्षाएं होना बाकी हैं। 

CTET परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए फीडबैक के अनुसार परीक्षा में अब तक मॉडरेट लेवल के सवाल पूछे जा रहे हैं।

इस आर्टिकल में हम 16 दिसंबर से 24  दिसंबर तक आयोजित विभिन्न शिफ़्ट की परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों द्वारा शेयर किए गए “बाल विकास शिक्षा शास्त्र” (CDP) के स्मृति आधारित  स्मृति आधारित सवाल लेकर आए हैं यदि आपकी परीक्षा आगामी शिफ्ट में होनी है तो बाल विकास शिक्षा शास्त्र के यह सवाल आपको परीक्षा की अच्छी तैयारी करने में मदद कर सकते हैं।-CTET 2021 CDP Memory Based Questions

यहाँ पढ़े परीक्षा में पूछे गए CDP सारे सवाल-CTET 2021CDP Memory Based Questions (16 से 24 Dec Shift 1&2)

Q1.वाइगोत्सकी के अनुसार एक बच्चा जिन कार्यों को अपने से दक्ष व्यक्ति की सहायता से पूरा कर सकता है। उसकी ऊपरी सीमा कहलाती है?


(a) संभावित विकास का स्तर


(b) वास्तविक विकासात्मक स्तर


(c) समीपस्थ विकास का क्षेत्र


(d) सभी विकल्प सही हैं


Ans:- (a)


Q2.बालकों की सामाजिक दक्षता के विकास के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी परवरिश शैली अधिकतम प्रभावी है?


(a) कृपालु


(b) प्राधिकारिक


(c) अधिनायकवादी


(d) लापरवाह


Ans:- (b)


Q3.निम्नलिखित में से कौन सा उपकरण संरचनात्मक आकलन के लिए उपयुक्त प्रतीत नहीं होता है?


(a) प्रश्नोत्तरी


(b) वार्तालाप


(c) मानदंड संदर्भित परीक्षण


(d) समूह परिचर्चा


Ans:- (c)


Q4.निम्नलिखित में से कौन सा पूरक अधिगम नियम थार्नडाइक द्वारा प्रतिपादित किया गया?


(a) तत्परता का नियम


(b) प्रभाव का नियम


(c) बहु अनुक्रिया का नियम


(d) अभ्यास का नियम


Ans:- (c)


Q5. एक पूर्व संक्रियात्मक स्तर के बच्चे की वह प्रवृत्ति जिसमें वह किसी परिस्थिति के सिर्फ एक पहलू पर ध्यान देता है और अन्य पहलुओं की उपेक्षा करता है , को पियाजे ने कहा :


(a) अनुकूलन


(b) केंद्रीकरण


(c) संरक्षण


(d) क्रमबद्धता


Ans:- (b)


Q6. एक बच्चा कहता है कि “मां आज सूरज उदास है ” वह निम्नलिखित में से पूर्व संक्रियात्मक चिंतन की किस सीमा की ओर संकेत कर रहा है?


(a) एनिमिज्म


(b) आदर्शवाद


(c) प्रकृतिवाद


(d) आत्मकेन्द्रण


Ans:- (a)


Q7. बहु – बुद्धि का सिद्धांत जो देता है कि :


(a)  बुद्धि लब्धि केवल वस्तुनिष्ठ परीक्षण ओं द्वारा ही मापी जा सकती है


(b) बुद्धिमत्ता की विभिन्न दशाएँ है


(c) बुद्धिमत्ता मे कोई व्यकितगत विभिन्नताएं नही होती है


(d) एक आयाम मे बुद्धिमत्ता ,अन्य सभी आयामों में बुद्धिमता निर्धारित करती है


Ans:- (b)


Q8.लॉरेंस कोलबर्ग के सिद्धांत के अनुसार “किसी कार्य को इसीलिए करना , क्योंकि दूसरे इसे स्वीकृति देते हैं ” नैतिक विकास के किस चरण को दर्शाता है?


(a) प्रथागत


(b) उत्तर प्रथागत


(c) अमूर्त्त संक्रियात्मक


(d) प्रथा-पूर्व


Ans:- (a)


Q9.निम्न में से कौन सा विकास का सिद्धांत नहीं है?


(a) विकास अनुवांशिक एवं पर्यावरण दोनों के द्वारा प्रभावित होता है


(b) विकास जीवन पर्यन्त होता है


(c) विकास परिवर्त्य होता है


(d) विकास सार्वभौमिक है तथा सांस्कृतिक संदर्भ इसे प्रभावित नहीं करते


Ans:- (d)


Q10. निम्न में से कौन सा द्वितीयक सामाजिक एजेंसी का उदाहरण है?


(a) मीडिया एवं पास पडोस


(b)  विद्यालय एवं मीडिया


(c) परिवार एवं पास-पडोस


(d) परिवार एवं मीडिया


Ans:- (b)


Q11. ” पुरूष और महिला की भूमिकाओं का निर्धारण समाज करता है”यह कथन बताता है कि


(a)  लैंगिकता एक आनुवंशिक प्रतिभा है


(b) लैंगिकता एक अंतर्ज्ञानी अवतरण है


(c) लैंगिकता एक सामाजिक अवतरण है


(d) लैंगिकता एक अंतर्निहित अवतरण है


Ans:- (c)


Q12. ‘विकास की कभी ना खत्म होने वाली प्रक्रिया है। ‘


(a)  निरंतरता का सिद्धांत


(b) अंतरसम्बन्ध का सिद्धांत


(c) एकीकरण का सिद्धांत


(d) अंतर्क्रिया का सिद्धांत


Ans:- (a)


Q13. रचनात्मक जवाब की आवश्यकता है ?


(a) प्रत्यक्ष शिक्षण और अप्रत्यक्ष प्रश्न


(b) सामग्री -आधारित प्रश्न


(c) एक उच्च अनुशासित कक्षा


(d) ओपन एंडेड प्रश्न


Ans:- (d)


Q14.समावेशी शिक्षा क्या है?


(a) कक्षा में विविधता का उत्सव मनाती है


(b) दाखिले सम्बन्धी कठोर प्रक्रियाओ को बढावा देती है


(c) तथ्यो की शिक्षा से सम्बन्धित है


(d) हाशिए पर स्थित वर्गो से शिक्षको को सम्मिलित करने से सम्बन्धित है 


Ans:- (a)


Q16. निम्न में से कौन सी प्रगतिशील शिक्षा की विशेषता है?


(a) बार-बार ली जाने वाली परीक्षाएं


(b) समय -सारणी और बैठने की व्यवस्था में लचीलापन


(c) केवल प्रस्तावित पाठ्य पुस्तकों पर आधारित अनुदेश


(d) परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने पर बल


Ans:- (b)


Q17. NEP 2020 के विकास पर विशेष जोर देता है ______


(a) रोजगार देने कारोजगार देने का प्रावधान


(b) दुनिया में सबसे अच्छा बुनियादी ढांचा


(c) मुफ्त शिक्षा देने का प्रावधान


(d) प्रत्येक व्यक्ति की रचनात्मक क्षमता


Ans:- (d)


Q18.सतत् और व्यापक मूल्यांकन से तात्पर्य है?


(a) कक्षा में सभी छात्रों का नियमित मूल्यांकन


(b) छात्रो के विकास का दैनिक मूल्यांकन


(c) छात्रों के नियमित मूल्यांकन की एक प्रणाली जो छात्रों के विकास के सभी पहलुओं को शामिल करती है


(d) उपरोक्त सभी


Ans:- (c)


Q19. प्रेरणा की आवश्यकता पदानुक्रम सिद्धांत के तहत निम्न में से कौन सा निम्नतम स्तर की आवश्यकता है?


(a) आत्म सम्मान की जरूरत


(b) सुरक्षा आवश्यकताएं


(c) शारीरिक आवश्यकताएं


(d) सामाजिक जरूरते


Ans:- (c)


Q20. एक शिक्षक का इरादा छात्रों की सीखने की कठिनाइयो का पता लगाना है । इनमें से किस परीक्षण का उपयोग किया जा सकता है?


(a) योगात्मक परीक्षण


(b) रचनात्मक परीक्षण


(c) प्रदर्शन परीक्षण


(d) निदानात्मक परीक्षण


Ans:- (d)


Q21.उपचारात्मक कार्यक्रम को ध्यान में रखकर बनाया गया है?


(a) प्रत्येक छात्र की ताकत और कमजोरी


(b) प्रत्येक छात्र की ताकत


(c) प्रत्येक छात्र की कमजोरी


(d) उपरोक्त में से कोई नहीं


Ans:- (a)


CTET 2021: सीटेट परीक्षा में पूछे जा रहे है, ‘नई शिक्षा नीति 2020’ पर आधारित सवाल, यहाँ पढ़ें 15 सम्भावित प्रश्न

 केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की शुरुआत 16 दिसंबर से हो


चुकी है शिक्षक बनने के लिए देश भर के लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं यदि आप भी सीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है 

इस आर्टिकल में हम सीटेट पेपर 1 तथा पेपर 2 में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आधारित कुछ संभावित प्रश्न शेयर कर रहे हैं आपको बता दें कि हाल ही में आयोजित की गई सीटेट परीक्षा की सभी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आधारित सवाल पूछे गए हैं, इसलिए परीक्षा में शामिल होने से पूर्व आपको इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए।

गौरतलब है कि सीबीएसई द्वारा वर्ष में दो बार सीटेट परीक्षा आयोजित की जाती है इस परीक्षा में दो पेपर लिए जाते हैं जिन अभ्यर्थियों को कक्षा 1 से 5 तक का शिक्षक बनना है उन्हें पेपर 1 जबकि कक्षा 6 से 8 तक की शिक्षक बनने के लिए पेपर -2 पास करना आवश्यक है।

 सीटेट परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार केंद्र सरकार के अधीन विभिन्न स्कूलों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में आवेदन के पात्र हो जाते हैं हाल ही में सीबीएसई द्वारा सीटीईटी सर्टिफिकेट की वैधता को आजीवन कर दिया गया है

नई शिक्षा नीति 2020- संक्षिप्त विवरण

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में शिक्षा की पहुंच, समानता, गुणवत्ता वहनीय शिक्षा  और उत्तरदायित्व जैसे मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया गया है।  

नई शिक्षा नीति के निर्माण के लिए जून 2017 से पूर्व इसरो  के प्रमुख  डॉक्टर के कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया था। इस समिति ने मई 2019 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मसौदा प्रस्तुत किया था। 

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (new education policy 2020) वर्ष 1968 और वर्ष 1986 के बाद स्वतंत्र भारत की तीसरी शिक्षा नीति है।

परीक्षा से पहले जरूर पढ़े लेवें ये सवाल- New Education Policy 2020 Questions For CTET PAPER 1 & 2

Q1. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात कितना प्रतिशत बढ़ाया जाएगा?


Ans:- 50%


Q2. राष्ट्रीय साक्षरता मिशन की शुरुआत किस वर्ष की गई थी?


Ans:- 1988


Q3. राष्ट्रीय शिक्षा परिषद (NCTE) की स्थापना कब हुई?


 Ans:- 1995 


Q4. नई शिक्षा नीति 2020 को लागू करने वाला भारत का पहला राज्य है?


Ans:-  कर्नाटक


Q5. किस राष्ट्रीय शिक्षा नीति में 1992 में संशोधन किया गया था?


 Ans:  द्वितीय शिक्षा नीति 


Q6. नई शिक्षा नीति किसकी अध्यक्षता में तैयार की गई है?


Ans:- के. कस्तूरीरंगन


Q7. नई शिक्षा नीति किस संस्थान के सशक्तिकरण की अनुशंसा करती है?


 Ans:- CABE


Q8. विश्व विद्यार्थी दिवस कब मनाया जाता है?


 Ans:-  15 अक्टूबर


Q9. 1986 में जो शिक्षा नीति लागू की गई थी, उसमें बदलाव कब किया गया था?


Ans:-  1992 में


Q10. मई 2016 में किसकी अध्यक्षता में ‘नई शिक्षा नीति के विकास के लिए समिति’ ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की?


Ans:- स्वर्गीय श्री टी. एस. आर.सुब्रमण्यम


Q11. किस वर्ष तक, शिक्षण के लिए न्यूनतम डिग्री योग्यता 4-वर्षीय एकीकृत बी.एड होने जा रही है?


Ans:- 2030


Q12. किसे बढ़ावा देने के लिए एक राष्ट्रीय शैक्षिक टेक्नोलॉजी फोरम (NETF)  बनाया जा रहा है, जिसके लिए वर्चुअल लैब विकसित की जा रही है?


 Ans:-  ई पाठ्यक्रम


Q13. नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार, शिक्षा पर, सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का कितने प्रतिशत खर्च किया जाएगा?


 Ans:-  6%


Q14.  स्कूल पाठ्यक्रम के 10+2  पैटर्न के स्थान पर अब कौन सा पैटर्न होगा?


 Ans:-  5+3+3+4 पैटर्न


Q15.  देश में शोध और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए किस संगठन की स्थापना की जाएगी?


 Ans:-  नेशनल रिसर्च फाउंडेशन


CTET में लागू हो सकती है नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था, इसलिए इन बातों का रखें खास ध्यान

 CTET 2021 की शुरुआत 16 दिसंबर से हो गई है। ये परीक्षा


कई अलग-अलग चरणों में 13 जनवरी 2022 तक कराई जाएगी।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 16 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है और इस बार इसका आयोजन 16 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच किया जाना है।

 यह परीक्षा 16 दिसंबर से जारी है जो 13 जनवरी 2022 तक चलेंगी। वहीं, 16 दिसंबर की दूसरी शिफ्ट  और 17 दिसंबर के दोनों शिफ्ट्स की परीक्षाओं को तकनीकी कारणों की वजह से रद्द कर दिया गया था जिसके बाद CBSE ने तुरंत ही अभ्यर्थियों को रद्द हुई परीक्षाओं के पुनःआयोजन के लिए नई तारीखों की घोषणा का भरोसा दिया था। बाकी चरणों की परीक्षाएं अपने निर्धारित समय के अनुसार आयोजित हो रही हैं। 

CTET में लागू हो सकती है नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था:

16 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच कई शिफ्ट्स में होने वाली CTET 2021 में नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था भी लागू की जा सकती है। दरअसल CBSE ने एक नोटिस जारी करते हुए बताया है कि इस परीक्षा में निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था भी अपनाई जा सकती है।

 हालांकि, यह व्यवस्था तभी लागू होगी अगर क्वेश्चन पेपर के अलग-अलग सेटों का डिफिकल्टी लेवल अलग-अलग होता हैं। अगर इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था लागू होती है, तो इसका असर सीधे अभ्यर्थियों के ऊपर पड़ेगा। 

गौरतलब है कि नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था में एक फॉर्मूले के तहत जिस शिफ्ट में कठिन प्रश्न आते हैं उस शिफ्ट के अभ्यर्थियों को कुछ एक्स्ट्रा मार्क्स दिया जाता है और जिस शिफ्ट में आसान प्रश्न आते हैं उस शिफ्ट के अभ्यर्थियों का कुछ मार्क्स काट लिया जाता है।

इन बातों का रखें खास ध्यान:

अगर इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था लागू होती है तो इसका सीधा असर आपके ऊपर पड़ेगा। गौरतलब है अगर आपकी शिफ्ट में आसान प्रश्न आते हैं तो नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था लागू होने के बाद आपके मार्क्स काटे भी जा सकते हैं।

 इसलिए अगर आप इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो तय समय के भीतर ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें ताकि नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था के लागू होने पर भी आपके मार्क्स ज्यादा कम ना हों। CTET में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है, इसलिए आप बेफिक्र होकर प्रश्नों का जवाब दे सकते हैं।

CTET/UPTET 2021 CDP Last Minute Revision: परीक्षा में पूछे जा सकते हैं बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के यह सवाल

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा पत्र की तारीख 16 दिसंबर की तारीख से


शुरू होगी, जैसे कि देश के शिक्षक की स्थिति परीक्षा के लिए लागू होगी 13 जनवरी 2022 तक, संबंधित राज्य शिक्षक की स्थिति की तारीख जारी होगी।

  जब यह स्थिति होगी तब जब यह स्थिति होगी, तब जब इस तरह की स्थिति होगी, तब जब यह स्थिति होगी, तब जब इस स्थिति से संबंधित स्थिति होगी।  रिपोर्ट नोट की गई।

 यदि आप इस प्रकार भी हैं, तो यह आपके लिए खतरनाक है, हम सीटीईटी/यूपीटीईटी परीक्षा के लिए प्रश्नों के उत्तर और भविष्य में आने वाले जीवन हैं, आपके लिए "बाल विकास"  शिक्षा के लिए "खेल" (बाल विकास और शिक्षाशास्त्र प्रश्न) प्रश्न पूछे जाने वाले प्रश्न में पहले से एक बार फिर से पढ़ना होगा।

 रिकॉर्ड किए गए समय: यूपीटीईटी परीक्षा सुबह 10:00 से 12:30 के मध्य स्तर के लिए और दोपहर 2:30 से 5:00 बजे के बीच प्राथमिक स्तर की रिकॉर्ड की स्थिति ।

 यह बाल विकास शिक्षा शास्त्र के 15 प्रश्न- CTET और UPTET 2021 पेपर 1 और 2 के लिए बाल विकास और शिक्षाशास्त्र अभ्यास प्रश्न

 प्र.1 मन का दृश्य कार्य है –


 a) बोध (समझ) तकनीक से


 बी) क्रिया की क्रिया योजना से


 ग) क्रियात्मक स्थिति पर शोध


 d) मन का चित्र बनाना से


 उत्तर - (सी)


 प्रश्न 2 कक्षा के कुछ विद्यार्थी अति मेधावी भी हैं?


 क) जब वे


 b)कक्षा के साथ


 ग) कुमारीकरण के बी.पी


 d) उच्च श्रेणी के साथ


 उत्तर - (सी)


 Q.3 एक बाल की तरह मजबूत मजबूत शक्ति, बुद्धि, प्रक्षेप की क्षमता का संबंध के-


 a) सर्वागीण विकास से


 b) शारीरिक विकास से


 ग) सामाजिक विकास से


 d) मनोमय विकास से


 उत्तर - (डी)


 Q.4 समस्या हल करने की विधि का पहला चरण है?


 a) प्राक्कल्पना का निर्माण करना


 b) समस्या के प्रतिद्वंदी


 ग) सूचना एकत्र करना


 d) पूर्वकल्पना का परीक्षण करना


 उत्तर - (बी)


 प्र.5 प्रतिभावान …… शिक्षार्थी है –


 ए) बरहिमशी


 b) अपसारी चिन्तक


 सी)


 d) अभिसारी विचारक


 उत्तर - (बी)


 Q.6 कोशिशें विफल में क्या है?


 a) वाद-विवाद


 बी)


 ग) लक्ष्य


 डी) तालीम


 उत्तर - (डी)


 Q.7 हॉल्ट हॉल के अधिक तनाव और तूफान की अवस्था है –


 ए) बाल्यावस्था


 बी) प्रौढं


 सी)


 d) शवतकाल


 उत्तर - (सी)


 Q.8 इसी प्रकार से.


 ए) दृश्य


 बी) पसंद


 ग) गेंद फेकना


 घ)


 उत्तर - (डी)


 Q.9 इस चरण को मिथ्या परिपक्वता का समय भी –


 a) शतावतीं


 बी) भविष्यवाणी


 ग) बाल्यावस्था


 घ)


 उत्तर - (सी)


 प्र.10 विशेषता का विकास है?


 ए)  द्वारा बी.पी


 b) बल और व्यवहार द्वारा


 ग) फोटो


 d) उपवर्ग सभी के द्वारा


 उत्तर - (डी)


 प्रश्न 11 मनोवैज्ञानिक का बच्चा कहा गया है?


 क) हरलोक


 b) हॉल हॉल


 ग) जे.एस


 d) थार्नडाइक


 उत्तर - (बी)


 Q.12 प्राकृतिक प्राकृतिकता किससे संबंधित है?


 a) वातावरण और पालन-पोषण प्रजनन


 b)  व्यवहार वातावरण


 ग) वायुमंडल और जीव विज्ञान


 d) अनुवांशिकी और वायुमंडल


 उत्तर - (डी)


 Q.13 कट्टरवादीवादी के रूप में ऐसा कहा गया है?


 क) मकरर


 b) बनडूरा


 ग) वैटसन


 d) वाइगोत्सकी


 उत्तर - (ए)


 Q.14 मनोवैज्ञानिक के साथ संलग्न है?


 ए) यंग


 बी) मशहो


 ग) एडलर


 घ) योग


 उत्तर - (ए)


 Q.15 कोहल के अध्यात्मिक विकास के सिद्धांत में कौन-सा एक स्तर है?


 a) पूर्वाभिमुख


 बी) सनातनी


 ग) मान गामक


 d) पश्च-पारंपिक


 उत्तर - (सी)

CTET/UPTET पर्यावरण अध्ययन प्रैक्टिस सेट 29 : CTET की परीक्षा से पहले इन 30 महत्वपूर्ण प्रश्नों का जरूर करें अध्ययन

 CTET की परीक्षा 16 दिसंबर, 2021 से 13 जनवरी 2022


तक आयोजित कराई जानी है। UPTET की परीक्षा कैंसिल होने के बाद बोर्ड की तरफ से नई परीक्षा तिथि की घोषणा की जा चुकी है।

 UPTET की नई परीक्षा तिथि 23 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है। इसलिए जो भी प्रतियोगी छात्र इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वह अपनी तैयारी को और भी तेज कर दें।

ऐसे में इस लेख के जरिए पर्यावरण अध्ययन के विगत वर्षों में कराए गए परीक्षाओं में से 30 महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर सहित संग्रह को लेकर आए है। इसलिए आप इन प्रश्नों का अभ्यास अच्छी तरह से कर लें और अपनी तैयारी को और भी मजबूती प्रदान करें।


CTET/UPTET Enviromental Study Practice Set 


CTET/UPTET पर्यावरण अध्ययन प्रैक्टिस सेट 


प्रश्न. EVS में मानचित्रण कौशल –


रिकॉर्डिंग कौशल को विकसित करता है।


स्थानों की सापेक्ष स्थिति की समझ को विकसित करता है।


लैण्डस्कैप खींचने के कौशल को विकसित करता है।


पूर्वानुमान और गणना के कौशल को विकसित करता है।


उत्तर : 2


प्रश्न. कक्षा V के समयन आमतौर पर अपना दिया हुआ कक्षा का कार्य नहीं करते हैं। मुद्दे को हल करने का सबसे अच्छा उपाय हो सकता है।


माता-पिता से बात करे और उन्हें सलाह दे


उसे वैकल्पिक और आसान गृहकार्य दें।


उसकी कठिनाई का पता लगाने और उसके अनुसार कक्षा कार्य को समायोजित करने के लिए उससे बात करे।


किसी दूसरे बच्चे को उसकी कक्षा के कार्य को पूरा करने में मदद करें।


उत्तर : 3


प्रश्न. मुस्कान ने “परिवहन में डीजल वाहनों का उपयोग निषिद्व होना चाहिए” विषय पर एक वाद-विवाद का आयोजन किया। मुस्कान के द्वारा इस विषय पर कक्षा में वाद-विवाद के आयोजन का क्या उद्देश्य है?


वह आधुनिक वाहनों के उपयोग के लाभों पर छात्रों को संवेदनशील बनाना चाहती है।


यह इस मुद्दे पर छात्रों को कई दृष्टिकोणों की सराहना करने में मदद करता है।


वह पूरी तरह से परिवहन में डीजल वाहनों पर प्रतिबन्ध लगाने की आवश्यकता पर छात्रों को संवेदनशील बनाना चाहती है।


यह छात्रों के विचारों को जानने और उन्हें सही करने में


उत्तर : 3


प्रश्न. कुछ हजार वर्ष पहले भारत में तालाबों के निर्माण के अल-बिरूनी के अवलोकर के आधार पर कक्षा 5 के EVS के पाठ्य पुस्तक में एक अनुच्छेद है। इस अनुच्छेद को शामिल करने का क्या उद्देश्य होगा ?

A. यह इतिहास के स्रोतों की पहचान करने में शिक्षार्थियों की मदद करता है।

B. यह शिक्षार्थियों को उनके अवलोकनों की रिकॉर्डिंग में सुधार करने में मदद करता है।

C. यह शिक्षार्थियों को कुछ 1000 वर्ष पहले भारत में मौजूद तकनीक की सराहना करने में मदद करता है।

D. यह शिक्षार्थियों को इतिहास में साक्ष्य की भूमिका की सराहना करने में मदद करता है।


A और C


A और D


A, B और C


A, C और D


उत्तर : 4


प्रश्न. EVS की एकीकृत प्रकृति सहायक है।


शिक्षार्थी केन्द्रित उपागम का पालन करने और संकल्पनाओं की अधिक संख्या का परिचय देने में।


दी गई सूचनाओं और विवरणों से सीखने में


पाठ्यचर्या के भार को कम करने और विशिष्ट प्रकरणों को पेश करने में।


पाठ्यचर्या को भार को कम करने और शिक्षार्थियों को सार्थकतापूर्वक सीखने में।


उत्तर : 3


विज्ञापन


प्रश्न. निम्नलिखित में से क्या EVS में आकलन का एक व्यापक संकेतक नहीं है?


समानता के प्रति सरोकार


अवधारणा मानचित्रण


सहयोग


न्याय के प्रति सरोकार


उत्तर : 2


प्रश्न. ‘भारत जल सप्ताह’ 2019 कब मनाया गया है?


15 जनवरी से 21 जनवरी


22 मार्च से 26 मार्च


2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर


24 सितम्बर से 28 सितम्बर


उत्तर : 4


प्रश्न. निम्नलिखित में से ऊर्जा के गैर पारम्परिक स्रोतों का समूह है


खनिज तेल प्राकृतिक गैस, कोयला


कोयला, पवन ऊर्जा, बायोगैस


सौर ऊर्जा, परमाणु ऊर्जा, पवन ऊर्जा


भू-तापीय ऊर्जा प्राकृतिक गैस, पेट्रोलियम


उत्तर : 3


प्रश्न. विटामिन B12 में उपस्थित धातु है


सोडियम


मैग्नीशियम


कोबाल्ट


लोहा


उत्तर : 3


प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा पेट्रोलियम का उप-उत्पाद नहीं है?


कोक


बिटुमिन


पैराफिन मोम


स्नेहक तेल


उत्तर : 1


प्रश्न. निम्न में से कौन-से क्रियाकलाप जंगलों के विनाश के लिए उत्तरदायी है?


बीस से टोकरी बनाना


बांध का निर्माण करना


पत्तो से पतल बनाना


कृषि के लिए भूमि तैयार करना


कूट


केवल 1


2, 4 और 5


1,3 और 5


2, 4 और 1


उत्तर : 3


प्रश्न. ओजोन के बारे में निम्न में से सत्य है


यह जानवरों व पादपों के श्वसन के लिए अनिवार्य है।


यह पराबैगनी किरणों का अवशोषण करती है।


वायु में इसका प्रतिशत लगभग 3% है।


इसका उपयोग जल को रोगाणु रहित करने में किया जाता है।


कूट


1, 2 और 3


2 और 4


केवल 2


1 और 4


उत्तर : 2


प्रश्न. पर्यावरण अध्ययन में एक अच्छे दत्त कार्य का मुख्य लक्ष्य होना चाहिए


प्रभावी अधिगम के लिए पाठ को दोहराना


समय का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करना


शिक्षार्थियों में अनुशासन बनाए रखना


अधिगम विस्तार के अवसर उपलब्ध कराना


उत्तर : 4


प्रश्न. मौसम का महत्त्वपूर्ण तत्व जो भारत में कृषि को प्रभावित करता है


तापमान


आर्द्रता


वर्षा


वायु की गुणवत्ता


उत्तर : 3


प्रश्न. माउण्ट एवरेस्ट कहाँ स्थित है?


भारत


चीन


तिब्बत


नेपाल


उत्तर : 4


प्रश्न. भूकम्प के लिए उत्तरदायी पृथ्वी की प्लेटें पाई जाती हैं


भू-पर्पटी में


पृथ्वी के प्रवार में


पृथ्वी की आंतरिक क्रोड में


पृथ्वी की बाह्य क्रोड में


उत्तर : 1

प्रश्न. पेट्रोल और डीजल जैसे ईंधनों का अपूर्ण दहन देता है।


नाइट्रोजन ऑक्साइड


सल्फर डाइऑक्साइड


कार्बन मोनोऑक्साइड


कार्बन डाइऑक्साइड


उत्तर : 3


प्रश्न. ‘मिनीमाता रोग’ ऐसी मछली खाने से होता है, जिसमें अधिक मात्रा में पाया जाता है


कैडमियम


आर्सेनिक


पारा


ये सभी


उत्तर : 3


प्रश्न. माउण्ट एवरेस्ट कहाँ स्थित है?


भारत


चीन


तिब्बत


नेपाल


उत्तर : 4


प्रश्न. पेट्रोल और डीजल जैसे ईंधनों का अपूर्ण दहन देता है।


नाइट्रोजन ऑक्साइड


सल्फर डाइऑक्साइड


कार्बन मोनोऑक्साइड


कार्बन डाइऑक्साइड


उत्तर : 3


प्रश्न. “किसी परिभाषित भौगोलिक अवस्थिति में ही विशिष्ट उपस्थिति” की पारिस्थितिकीय अवस्था को कहते हैं


संकटग्रस्त


संधारणीय


पैण्डेमिक


एण्डेमिक


उत्तर : 4


प्रश्न. कार्बनिक पदार्थ के अपघटन के समय मृदा में,

निम्नलिखित में से कौन उत्पादित नहीं होता है?


जल


कार्बन डाइऑक्साइड


पोषक तत्त्व


ऑक्सीजन


उत्तर : 4


प्रश्न. विश्व पर्यावरण दिवस 2018 की थीम थी


प्रकृति से लोगों को जोड़ना


अपनी आवाज उठाइए, समुद्र तल नहीं


प्लास्टिक प्रदूषण को पराजित करना


सावधानीपूर्वक उपभोग करें


उत्तर : 3


प्रश्न. ओजोन के सम्बन्ध में सही कथन का चयन कीजिए


हमारे वायुमण्डल में ओजोन का प्रतिशत 7.8% है


क्षोभमण्डल में उपस्थित ओजोन “उत्तम ओजोन” है


ओजोन पराबैगनी किरणे अवशोषित कर ऑक्सीजन निर्मित करता है


ओजोन समतापमण्डल में क्लोरोफ्लोरो कार्बन की मात्रा में वृद्धि करता है


उत्तर : 3


प्रश्न. वर्ष 1992 के रियो शिखर सम्मेलन का ‘एजेण्डा 21’ सम्बन्धित है


संधारणीय विकास से


प्रदूषक कीमत देगा का सिद्धान्त से


पर्यावरण शिक्षा से


ओजोन परत के संरक्षण से


प्रश्न. भू-पारिस्थितिकीय तन्त्र में ऊर्जा का महत्त्वपूर्ण स्रोत


सूर्य


चन्द्रमा


पृथ्वी


शुक्र


उत्तर : 1


प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सी प्राकृतिक वनस्पति मरुस्थलीय प्रदेशों में पाई जाती है?


महोगनी


फर


कैक्टस


चन्दन


उत्तर : 3


प्रश्न. टाइटन किस ग्रह का प्राकृतिक उपग्रह है?


वरुण


शनि


बुध


शुक्र


उत्तर : 2


प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सी बायो-डीजल की फसल है?


कपास


गन्ना


जेट्रोफा


आलू


उत्तर : 3


प्रश्न. पर्यावरण संरक्षण अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ था?


1982


1992


1986


1996



NCTE ने बीएड धारकों के लिए ब्रिज कोर्स की अधिसूचना की जारी, इन शिक्षकों के लिए अनिवार्य

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने सुप्रीम कोर्ट के आठ अप्रैल 2024 के निर्णय के अनुपालन में बीएड योग्यताधारी प्राथमिक शिक्षकों के ल...