CTET 2021: इन उम्मीदवारों के लिए सीटीईटी परीक्षा की नई तारीख घोषित, 17 जनवरी को आयोजित होगा टेस्ट
सीटीईटी 2021 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2021 के दिसंबर 2021 चक्र का आयोजन 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक निर्धारित तारीखों पर दो पालियों में किया गया। हालांकि, बोर्ड द्वारा 16 दिसंबर की दूसरी पाली और 17 दिसंबर की सुबह व शाम दोनो पालियों की परीक्षाओं का आयोजन तकनीकी कारणों के चलते नहीं किया जा सका था। इन तीनों ही पालियों के लिए उम्मीदवारों के लिए सीटीईटी 2021 की नई तारीख जल्द ही घोषित किए जाने की जानकारी बोर्ड द्वारा 16 दिसंबर को दी गयी थी। इस क्रम में, सीबीएसई द्वारा 13 जनवरी 2022 को नोटिस जारी करते हुए स्थगित पालियों की सीटीईटी परीक्षा तारीखों की घोषणा कर दी गयी है। बोर्ड के नोटिस के अनुसार, इन पालियों के लिए परीक्षा का आयोजन अब 17 जनवरी 2022 को दोपहर की पाली में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। संशोधित प्रवेश पत्र जारी लंबित सीटीई 2021 परीक्षाओं के लिए तारीखों की घोषणा के साथ ही साथ सीबीएसई ने सम्बन्धित उम्मीदवारों के लिए इन परीक्षाओं में स